Search

WHO की चेतावनी, अमेरिका में मिला नया वेरिएंट दे सकता है वैक्सीन को चकमा

New Delhi : कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच विश्व स्वास्थ्य संगटन की ओर से दी गयी एक चेतावनी ने लोगों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है.  कहा गया है कि अमेरिका में मिले नये वेरिएंट में वेक्सीन को चकमा देने के संकेत मिले हैं. यही वजह है कि नया MU वेरिएंट दुनिया के लिए चिंता का विषय बनते जा रहा है. हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने  यह भी कहा है कि इस वेरिएंट को लेकर अभी और अनुसंधान की जरूरत है. शुरू के अध्ययन में पता चला है कि MU का व्यवहार दक्षिण अफ्रीका में मिले डेल्टा वेरिएंट की तरह है. कोरोना से बचाव में अब तक वैक्सीन को ही सबसे सुरक्षित उपाय माना जा रहा है. भले ही वैक्सीन लोगों को संक्रमित होने से न रोक पाए लेकिन संक्रमण की तेजी को यह धीमा जरुर कर देती है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/more-than-10-thousand-saplings-different-species-planted-jharkhand-jaguar-camp/">झारखंड

जगुआर कैंप में अलग-अलग प्रजातियों के लगाये गये 10 हजार से अधिक पौधे

अमेरिका में कोहराम

मालूम हो कि इस समय अमेरिका में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट ने तबाही मचा रखा है. वहां आईसीयू बेड, ऑक्सीजन और अस्पताल कर्मचारी की कमी पड़ रही है. फ्लोरिडा, दक्षिणी कैरोलिना, टेक्सास और लुसियाना जैसे राज्यों में अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp