Search

असम का CM कौन बनेगा? आज जेपी नड्डा करेंगे मंथन, सर्बानंद और हिमंत बिस्वा सरमा को दिल्ली बुलाया गया

NewDelhi :  असम के मुख्यमंत्री  कौन बनेगा. यह सस्पेंस जल्द खत्म होने वाला है. खबर है कि असम के मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज शनिवार को पार्टी की अहम बैठक बुलाई है.  जेपी नड्डा ने असम के वर्तमान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्य में पार्टी के बड़े नेता हिमंत बिस्वा सरमा को दिल्ली बुलाया है.  

सोनोवाल और बिस्वा सरमा जेपी नड्डा से मुलाक़ात करेंगे

असम में जीत के बाद भाजपा में मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए निरंतर मंथन जारी है. कहा जा रहा है कि आलाकमान को मौजूदा सीएम सर्बानंद सोनोवाल और दिग्गज नेता हिमंत बिस्वा सरमा में से किसी एक का नाम तय करना है.   जानकारी के अनुसार आज सोनोवाल और बिस्वा सरमा दोनों  जेपी नड्डा से सुबह 10:30 बजे दिल्ली में मुलाक़ात करेंगे. 

बता दें कि  असम विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर फैसला नहीं हो पाया है. इसको लेकर भाजपा में मगजमारी जारी है. इसी कड़ी में दिल्ली में बैठक बुलाई गयी  है.

असम के नये मुख्यमंत्री का फैसला जल्द

जान लें कि असम विधानसभा चुनाव में भाजपा ने  मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में सर्बानंद सोनोवाल या हिमंत बिस्वा सरमा, किसी का नाम CM  पद के लिए घोषित नहीं किया था.  लेकिन दोनों ही  मुख्यमंत्री की रेस में हैं. माना जा रहा है कि एक दो दिन में असम के अगले मुख्यमंत्री का फैसला हो सकता है. 

  2016 में बिस्वा सरमा ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर कमल थामा था. तब से ही उन्हें मुख्यमंत्री पद के दावेदार के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन 2016 में जीत का परचम फहराने के बाद भाजपा ने सोनोवाल को मुख्यमंत्री बनाया था.

लेकिन अब स्थितियां काफी बदली हैं. बिस्वा सरमा ने असम ही नहीं, समूचे पूर्वोत्तर में अपनी रणनीति से भाजपा को कई राज्यों में अहम सफलताएं भी दिलवाई हैं. ऐसे में इस बार उन्हे दरकिनार करना आसान नहीं होगा.   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp