Search

कौन होंगे झारखंड के नए डीजीपी, UPSC  में नामों पर हुई चर्चा

Ranchi: झारखंड में नए डीजीपी को लेकर कवायद तेज हो गई है. नए डीजीपी को लेकर गुरुवार को दिल्ली में यूपीएससी की बैठक हुई. बैठक में डीजीपी की नियुक्ति के लिए पैनल पर चर्चा हुई. वरीयता के आधार पर तीन नाम अजय भटनागर, अजय कुमार सिंह और अनिल पालटा का नाम पैनल में भेजा जाएगा. वर्तमान डीजीपी नीरज सिन्हा की सेवानिवृति के बाद इन तीन में से ही एक अधिकारी की नियुक्ति बतौर डीजीपी होगी. इसे पढ़ें-महज">https://lagatar.in/cm-hemants-letter-shows-effect-only-after-three-and-a-half-hours-parasnath-out-of-tourism-and-eco-sensitive-zone/">महज

पौने तीन घंटे बाद ही सीएम हेमंत के पत्र का दिखा असर, पर्यटन व इको सेंसेटिव जोन से बाहर हुआ पारसनाथ

आईपीएस एसएन प्रधान केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस नहीं आएंगे

झारखंड के नये डीजीपी के लिए राज्य सरकार ने सात अफसरों का पैनल ई-मेल के जरिये यूपीएससी को भेजा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 1988 बैच के आईपीएस एसएन प्रधान केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस नहीं आएंगे. इसे लेकर उन्होंने सरकार को अवगत करा दिया है. एसएन प्रधान वर्तमान में केंद्र में डीजी एनडीआरएफ के पद पर हैं. झारखंड के नये डीजीपी के लिए राज्य सरकार ने सात अफसरों का पैनल ई-मेल के जरिये यूपीएससी को भेजा है. इनमें 1988 बैच के एसएन प्रधान, 1989 बैच के अजय भटनागर, इन्हीं के बैचमेट अजय कुमार सिंह, 1990 बैच के अनिल पालटा, अनुराग गुप्ता, 1992 बैच के प्रशांत सिंह व इनके बैचमेट आरके मल्लिक का नाम शामिल है. वर्तमान में प्रशांत सिंह और आरके मल्लिक एडीजी रैंक के अफसर हैं. इसे भी पढ़ें-रिम्स">https://lagatar.in/rims-after-36-hours-the-security-personnel-and-trolley-man-returned-to-work-the-patients-remained-light-due-to-the-strike-throughout-the-day/">रिम्स

: 36 घंटे बाद सुरक्षाकर्मी व ट्रॉली मैन लौटे काम पर, दिन भर हड़ताल से हलकान रहे मरीज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp