एकनाथ शिंदे ने कहा, कल 28 नवंबर को अमित शाह के साथ तीनों दलों (महायुति के) की बैठक होगी. उस बैठक में विस्तृत चर्चा होगी. उसके बाद कोई निर्णय लिया जायेगा.
Mumbai : महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा? क्या एकनाथ शिंदे कुर्सी पर बने रहेंगे या फिर गद्दी छोड़ देंगे. इस संबंध में एकनाथ शिंदे प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं समझा. मैंने हमेशा कॉमन मैन बनकर काम किया. मैंने हमेशा आम आदमी बनकर सेवा की. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की लाडली बहनों का मैं लाडला भाई हूं.
शिंदे ने कहा कि हमेशा अमित शाह और पीएम मोदी ने मेरा साथ दिया है. मुझे सीएम बनाया. मैं उनका भी शुक्रगुजार हूं. कहा कि पीएम मोदी व अमित शाह महाराष्ट्र के संबंध में जो भी निर्णय लेंगे वो हमें मंजूर होगा. एकनाथ शिंदे ने कहा, कल 28 नवंबर को अमित शाह के साथ तीनों दलों (महायुति के) की बैठक होगी. उस बैठक में विस्तृत चर्चा होगी. उसके बाद कोई निर्णय लिया जायेगा.
Thane: Maharashtra caretaker CM and Shiv Sena chief Eknath Shinde says, “Whoever is elected as the CM by Mahayuti, Shiv Sainiks will support him.” pic.twitter.com/RLQPfqUcot
— ANI (@ANI) November 27, 2024
Thane: Maharashtra caretaker CM Eknath Shinde says, “I have told the Prime Minister that if there is any problem in forming the government in Maharashtra because of me, then do not bring any doubt in your mind and whatever decision you take, that decision is acceptable to me. You… pic.twitter.com/RzTHnUvqgA
— ANI (@ANI) November 27, 2024
#WATCH | Thane: While speaking about the CM face for Maharashtra, caretaker CM and Shiv Sena chief Eknath Shinde says, “…A meeting of all three parties (of Mahayuti) will be held with Amit Shah tomorrow (28th November). Detailed discussions will be held in that meeting. After… pic.twitter.com/1mfPokGGB3
— ANI (@ANI) November 27, 2024
मैंने पीएम मोदी को फोन कर कहा था कि हमारे बीच कोई अड़चन नहीं है
श्री शिंदे ने कहा कि मैंने पीएम मोदी को फोन करके कहा था कि हमारे बीच कोई अड़चन नहीं है. आप जो भी फैसला लेंगे वो हमें मंजूर होगा. हमारे बीच कोई अड़चन नहीं है. हम सब एनडीए का हिस्सा हैं. जो भी फैसला पीएम मोदी लेंगे वो हमें मंजूर है. बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही नये मुख्यमंत्री को लेकर खींचतान जारी है. चाहे एकनाथ शिंदे हों, देवेंद्र फडणवीस हों या फिर अजित पवार… तीनों के ही समर्थक अपने नेता को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. इसकी बानगी नतीजे वाले दिन भी देखने को मिली थी, जब तीनों नेताओं के समर्थकों ने खुलकर अपने लीडर को सीएम बनाने की मांग शुरू कर दी थी. बता दें कि एकनाथ शिंदे इस समय कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं.