बाइक और ट्रैक्टर के बीच टक्कर, तीन युवकों की मौत, 4 घायल
जनवरी 2020 में थोक महंगाई 3.52 फीसदी
मैन्यूफैंक्चरिंग प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफे के कारण थोक महंगाई में भी बढ़ोत्तरी हुई है. हालांकि खाद्य पदार्थों की कीमतों में कमी आयी है. जनवरी 2020 में थोक महंगाई 2.03 फीसद थी. वहीं एक साल पहले इसी समय में जनवरी 2020 में थोक महंगाई 3.52 फीसदी थी. हालांकि जनवरी महीने में खाद्य पदार्थों की कीमतों में महंगाई थोड़ी कम हुई है. वहीं विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिली. वाणिज्य">https://dipp.gov.in/hi">वाणिज्यएवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इसे भी पढ़े:प्रियंका">https://lagatar.in/priyanka-said-pm-did-not-recognize-the-difference-between-patriots-and-traitors-calling-farmers-agitators-and-parasites/27459/">प्रियंका
बोलीं, देशभक्त और देशद्रोही में फर्क नहीं पहचाना पीएम ने, किसानों को आंदोलनजीवी और परजीवी कहा
महंगा हुआ ईंधन
पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार">https://lagatar.in/">लगातार
बढ़ रही हैं. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस की कीमतों में दिसंबर के मुकाबले जनवरी में 9.48 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है.
विधानसभाः चुनाव में झामुमो और भाजपा एक-दूसरे को देते रहे हैं पटखनी
खाद्य मुद्रास्फीति सूचकांक घटा
थोक मूल्य आधारित खाद्य मुद्रास्फीति इंडेक्स जनवरी में घटकर 151.8 अंक पर रहा है. वहीं दिसंबर में यह 154.4 पर था. इस तरह इस श्रेणी में थोक मुद्रास्फीति की दर जनवरी में -0.26% रही. जो दिसंबर महीने में 0.92% थी. इसे भी पढ़े:AIMA">https://lagatar.in/aima-extends-mat-online-filling-date-apply-soon/27447/">AIMAने MAT के ऑनलाइन फार्म भरने की डेट बढ़ाई, जल्द करें आवेदन
खाद्य महंगाई दर का आंकड़ा
जनवरी महीने में खाद्य महंगाई (-) 2.8 फीसद पर रही. इससे पिछले महीने में (-) 1.11 फीसद रही थी. जनवरी महीने में सब्जियों और आलू में महंगाई क्रमश: (-) 20.82 फीसद और (-) 22.04 फीसद रही. इसके अलावा ईंधन और विद्युत बास्केट में महंगाई (-) 4.78 फीसद रही. वहीं जनवरी महीने में गैर-खाद्य वस्तुओं में महंगाई 4.16 फीसद रही. पिछले हफ्ते जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, खुदरा महंगाई दर जनवरी महीने में 4.06 फीसद पर रही. इसे भी पढ़े:पेशे">https://lagatar.in/dance-teacher-amit-by-profession-makes-idol-of-mother-saraswati-herself-for-15-years/27399/">पेशेसे डांस टीचर अमित 15 सालों से खुद ही बनाते हैं मां सरस्वती की मूर्ति

Leave a Comment