Potka: पोटका विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा उम्मीदवार की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने पार्टी उम्मीदवार संजीव सरदार के समर्थन में सभा को संबोधित किया. सभा में कल्पना सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार के रवैये पर तीखे सवाल उठाए, खासकर झारखंड के बकाया पैसे को लेकर भाजपा के आदिवासी नेताओं की चुप्पी पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि ये नेता झारखंड के 1,36,000 करोड़ रुपये के बकाया के बारे में केंद्र सरकार से बात करने का साहस नहीं रखते.
कल्पना सोरेन ने मणिपुर और मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर हुए अत्याचारों का मुद्दा भी उठाया, केंद्र सरकार से जवाब मांगते हुए कहा कि इन मामलों पर भाजपा चुप क्यों है. मणिपुर की घटना, जिसमें आदिवासी महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ और मध्य प्रदेश में आदिवासी युवक के खिलाफ हुए घृणित कृत्य का उल्लेख करते हुए उन्होंने भाजपा के आदिवासी सुरक्षा और अधिकारों के प्रति दोहरे मापदंडों पर सवाल खड़े किए. सभा में उपस्थित लोगों ने उनके विचारों का समर्थन किया और झारखंड के आर्थिक और सामाजिक अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें – पेपर और भर्ती लीक माफियाओं को पताल से ढ़ूंढ़ा जाएगाः पीएम
Leave a Reply