प्रधानमंत्री इस समय मॉरीशस की यात्रा पर हैं, मॉरीशस एक महत्वपूर्ण वित्तीय केंद्र और भारत का लंबे समय से सहयोगी रहा है। हालांकि, इस संबंध पर उस समय दाग लग गया जब यह विश्वसनीय आरोप सामने आए कि मॉरीशस में स्थित शेल कंपनियों का उपयोग अडानी और उनके सहयोगियों द्वारा बड़े पैमाने पर मनी…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March">https://twitter.com/Jairam_Ramesh/status/1899741451627684202?ref_src=twsrc%5Etfw">March
12, 2025
मॉरीशस स्थित शेल कंपनियों से जुड़े अदानी समूह के मामले की जांच में देर क्यों? जेपीसी गठित हो : कांग्रेस

NewDelhi : प्रधानमंत्री मोदी के मॉरीशस दौरे की पृष्ठभूमि के बीच कांग्रेस ने आज बुधवार को आरोप लगाया कि मॉरीशस स्थित शेल कंपनियों का उपयोग अदानी समूह द्वारा कथित तौर पर धनशोधन तथा कर चोरी के लिए किये जाने संबंधी आरोपों की जांच में देरी हुई है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह आरोप लगाया है. बता दें कि अदानी समूह कांग्रेस द्वारा लगाये गये आरोपों को आधारहीन करार देकर खारिज कर चुका है.
Leave a Comment