Search

बाबूलाल ने दुर्योधन से क्यों की हेमंत सोरेन की तुलना

Ranchi: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर हेमंत सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि एसपीटी एक्ट होने के बावजूद दुमका समेत पूरे संथाल में जमीन दलाल सरकारी मिलीभगत से बांग्लादेशियों को इन क्षेत्रों में बसा रहे हैं. औने-पौने दामों और गिफ्ट डीड के जरिये जमीन खरीद कर बंगलादेश के प्रतिबंधित संगठन अपने अनैतिक कार्यों को अंजाम दे रहे हैं. इन इलाकों में अवैध गन फैक्ट्री और हथियार भी पकड़े जा चुके हैं. पढ़ें -टीपीसी">https://lagatar.in/tpc-militant-organization-tspc-issued-a-press-release-said-jjmp-should-compete-with-us/">टीपीसी

उग्रवादी संगठन TSPC ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति, कहा- JJMP हमसे करें मुकाबला
 
इसे भी पढ़ें - समस्तीपुर">https://lagatar.in/samastipur-angry-over-not-getting-share-in-property-son-of-kaliyugi-shoots-father/">समस्तीपुर

: संपत्ति में हिस्सा नहीं मिलने से नाराज कलयुगी बेटे ने पिता को मारी गोली

संथाल आदिवासियों के अस्तित्व के लिए खतरे की घंटी

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अवैध पत्थरों के काले व्यवसाय से इन अराष्ट्रीय तत्वों का पोषण भी होता है. लव जिहाद के बाद अब जमीन जिहाद के माध्यम से पूरे संथाल की जनसांख्यिकी व सामाजिक संरचना को ध्वस्त करने की साजिश चल रही है. यह संथाल आदिवासियों के अस्तित्व के लिए खतरे की घंटी है. हेमंत सोरेन कहीं दुर्योधन की तरह अपने जनजाति समाज का विनाश करने के रास्ते तो नहीं निकल पड़े हैं. इसे भी पढ़ें - महंगाई,">https://lagatar.in/congress-rally-on-sunday-at-ramlila-maidan-against-inflation-gst-unemployment/">महंगाई,

जीएसटी, बेरोजगारी के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली रविवार को [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp