Search

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने क्यों कहा, कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़कर करेंगे आंदोलन

Ramgarh: भदानीनगर थाना प्रभारी सौरभ कुमार को निलंबित करने की मांग भाजयुमो ने तेज कर दिया है. इसी कड़ी में आज भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी का दौरा पतरातू के भदानीनगर क्षेत्र में हुआ. अपने भाजयुमो कार्यकर्ता ने नितेश ओझा से मुलाकात कर कहा कि, दो दिन में अगर भदानीनगर थाना प्रभारी का निलंबन नहीं होता है, तो सारे कोरोना की प्रोटोकॉल को तोड़कर सड़क पर उतर कर पूरे प्रदेश में इस मामले को लेकर आंदोलन किया जायेगा. इसे भी पढ़ें- CCL">https://lagatar.in/important-meeting-of-ccl-employees-union-general-secretary-said-facilities-of-laborers-will-increase/91411/">CCL

कर्मचारी संघ की हुई अहम बैठक, महामंत्री ने कहा- मजदूरों की बढ़ेगी सुविधा

सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर विवाद

दरअसल भाजयुमो के नितेश ओझा ने लपंगा पंचायत से संबंधित सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली, जिस पर नितेश के एक साथी ने आपत्तिजनक कमेंट किया. इसको लेकर मुखिया पति ने भदानीनगर थाना में इसकी शिकायत किया. एक वायरल ऑडियो में भदानीनगर थाना प्रभारी द्वारा नितेश ओझा और उनके साथी को गाली गलौज और जेल भेजने की बात कहते हुए ऑडियो वायरल हुआ. जिस ऑडियो की जांच चल रही है. जिसके बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग उठाते रहे. इसे भी पढ़ें-किसानों">https://lagatar.in/government-not-paying-dues-of-farmers-has-no-moral-right-to-remain-in-power-babulal/91430/">किसानों

का बकाया भुगतान नहीं करने वाली सरकार को सत्ता में बने रहने का नैतिक हक नहीं- बाबूलाल

थाना प्रभारी के खिलाफ कर्रवाई की मांग

रामगढ़ के सुभाष चौक पर राज्य के मुखिया का पुतला दहन कर भी अपना विरोध दर्ज किया. कार्यकर्ताओं ने रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार से मुलाकात कर थाना प्रभारी के खिलाफ कर्रवाई करने की मांग की. वहीं रामगढ़ एसपी ने भी जांच कर करवाई का आश्वासन दिया. फिलहाल पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी वायरल ऑडियो सहित पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के दौरे में दो दिन में थाना प्रभारी को निलंबित नहीं करने पर राज्यव्यापी आंदोलन करने का अल्टीमेटम के बाद एक बार फिर मामला गरमाता दिख रहा है. इसे भी पढ़ें-किसानों">https://lagatar.in/bjps-sit-in-demonstration-in-support-of-farmers-is-a-gimmick-madan-ram-jmm-leader/91397/">किसानों

के समर्थन में बीजेपी का धरना-प्रदर्शन नौटंकी : मदन राम झामुमो नेता
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp