Ranchi : झारखंड में पिछले दो दिनों से मौसम में अचानक बदलाव देखा जा रहा है. गरज के साथ बारिश, तेज हवाएं और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है. पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और ओड़िसा के कुछ हिस्सों में भी यही स्थिति है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और अन्य स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों (23 मार्च तक) तक मौसम खराब रह सकता है. लोगों को रेन कोट व छाता लेकर निकलना चाहिए. साथ ही तापमान में गिरावट को देखते हुए हल्के गर्म कपड़े जरूर रखने चाहिए.
20 मार्च को चाईबासा, खूंटी और रांची जिले के कई इलाकों में भीषण बारिश, आंधी और ओलावृष्टि हुई. ठनके की चपेट में आने से दो लोगों की मौत भी हो गयी. आज के मौसम की भी यही स्थिति है.
मौसम खराब होने का कारण :
- – ट्रफ और कम दबाव का क्षेत्र : आईएमडी की 20 मार्च 2025 की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एक ट्रफ (निम्न दबाव की रेखा) मध्य ओड़िशा से विदर्भ तक फैली हुई है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से नम हवाओं का प्रवाह बढ़ गया है, जो पूर्वी भारत में अस्थिर मौसमी परिस्थितियों का कारण बना है.
- – पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव : पश्चिमी विक्षोभ का मुख्य प्रभाव उत्तरी भारत में होता है. लेकिन इसका अप्रत्यक्ष असर पूर्वी क्षेत्रों तक पहुंच रहा है. यह ट्रफ के साथ मिलकर गरज, बिजली और तेज हवाओं को बढ़ावा दे रहा है.
- – नमी का प्रवाह : बंगाल की खाड़ी से लगातार नम हवाएं झारखंड, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रही है. यह नमी बादलों के निर्माण और ओलावृष्टि का कारण बन रही है. आईएमडी ने बताया कि यह स्थिति 20-23 मार्च तक प्रभावी रहेगी.
- – स्थानीय तापमान में बदलाव : मार्च में मौसम आमतौर पर गर्म होने लगता है. लेकिन इन मौसमी गतिविधियों के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. तेज हवाएं और बारिश की वजह से हल्की ठंड महसूस हो रही है.
कब तक रहेगी ऐसी स्थिति :
- – 20-23 मार्च : मौसम विभाग ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति (20 मार्च, 2025) में कहा है कि पूर्वी भारत, जिसमें झारखंड भी शामिल है, में 23 मार्च तक गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं (40-60 किमी प्रति घंटे, कुछ स्थानों पर 62-80 किमी प्रति घंटे तक) और ओलावृष्टि की संभावना है.
- – 20 मार्च : चाईबासा, रांची, जमशेदपुर जैसे क्षेत्रों में पहले ही प्रभाव देखा गया.
- – 21 मार्च : आज भी राजधानी रांची समेत झारखंड के कई इलाकों में सुबह तेज हवाओं, गरज के साथ बारिश हुई.
- – 22-23 मार्च : मौसम की तीव्रता धीरे-धीरे कम होगी, लेकिन हल्की बारिश और तेज हवाएं जारी रह सकती है.
- – 24 मार्च से राहत : 23 मार्च के बाद ट्रफ का प्रभाव कम होने की उम्मीद है और मौसम धीरे-धीरे स्थिर होगा. तेज हवाएं और भारी बारिश की संभावना कम हो जायेगी. हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.