Bokaro: शहर में भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी का आगमन हुआ. आगमन को लेकर भाजपाइयों ने पोस्टर-बैनर से शहर को पाट रखा है. लेकिन सड़क किनारे लगाये गये छोटे-बड़े बैनर स्वागत से अधिक ईर्ष्या द्वेष और इंटरनल पॉलिटिक्स के गवाह बन रहे है. जिसकी चर्चा राजनीतिक गलियारों में शुरू है. लगाये गये इन बैनर्स में बोकारो विधायक और भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंचि नारायण का फोटो गायब है. यह बैनर मुंह चिढ़ा रहा है. इस बात को लेकर कई दलों के कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोग भी मजा ले रहे है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड आंदोलनकारियों की भावनाओं के साथ बंद हो खिलवाड़, मिले सम्मान- मोर्चा
कुछ कह रहे है कि जानबूझ कर विधायक का फोटो हटा दी गयी है, कुछ लोग कह रहे हैं यह भूलवश हो गया होगा. साथ ही कुछ लोग यह भी कह रहे है कि यह बिरंची नारायण के एंटी खेमे की फोटो-हटाओ पॉलिटिक्स है. चर्चा जो भी हो पर पूरे बोकारो में भाजपा की जमकर किरकिरी हो रही है. वह भी ऐसे समय में बाबूलाल मरांडी कार्यकर्ताओं और पार्टी को मजबूत करने के लिए बोकारो आये हों.
आयोजन को बाबूलाल मरांडी संबोधित किया
आज सेक्टर-2 अम्बे गार्डेन में होने वाले आयोजन (भाजपा बोकारो जिला कार्यकर्ता सम्मेलन) को बाबूलाल मरांडी ने संबोधित किया. कार्यक्रम में धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, बिरंची नारायण, चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी भी शामिल हुए.
कुछ जगहों पर लगी है बिरंची नारायण की तस्वीर
चास के गरगा ब्रिज जैसे प्रमुख स्थान पर लगाये गये विशाल स्वागत बैनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह, धनबाद सांसद पी एन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास, विधायक अमर बाउरी, बेरमो पूर्व विधायक योगेश्वर महतो, रोहित लाल सिंह सहित अन्य 32 भाजपा नेताओं की तस्वीरे हैं. पर उनमें से एक भी बिरंची नारायण की तस्वीर नहीं है. भाजपा जिला अध्यक्ष भरत यादव की भी फोटो ढूंढने पर नहीं मिली. विधायक इस पर कुछ बोलने को तैयार ही नहीं है. वहीं भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बताया कि कुछ जगहों पर बिरंची नारायण के साथ-साथ अन्य नेताओं की फोटो का बैनर लगाया.
इसे भी पढ़ें: कृषि मंत्री तोमर ने कहा, कानून रद्द करने के सिवाय और क्या चाहिए, बतायें किसान
सूत्रों के अनुसार इस बार बैनर कार्यकर्ताओं ने अपनी मनमानी की है. इसलिए जिसको जो पसंद है, जिसका जो करीबी है उसका बैनर लगा दिया है. बैनर कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रोटोकॉल को नजरअंदाज करते हुए बैनर में फोटो लगवा दिये हैं. इसका परिणाम यह हुआ कि विरोधी दल के नेताओं को भाजपा पर ऊंगली उठाने का मौका मिल गया.