Search

रूपा तिर्की की मौत का सच छिपाने के लिए नामी वकीलों की फौज खड़ी कर रही सरकार- रघुवर दास

Ranchi: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रूपा तिर्की की मौत का सच सामने नहीं लाना चाहती है. मौत के रहस्य पर पर्दा कायम रखने के लिए सरकार देश के नामी-गिरामी वकीलों की फौज खड़ी कर रही है. उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार देश के सबसे महंगे वकीलों में से एक, जो सत्ताधारी दल से जुड़े हुए भी हैं, उन्हें सीबीआई जांच का विरोध करने के लिए लाने का निर्णय लिया गया है. रघुवर ने कहा कि यह बहुत ही दुखद स्थिति है. आखिर हेमंत सोरेन सरकार इस मामले में सीबीआई जांच से क्यों डर रही है? और आखिर सरकार किसे बचाना चाहती है. यह कैसी आदिवासी हितैषी सरकार है? इसे भी पढ़ें- रामेश्वर">https://lagatar.in/rajesh-thakur-reached-congress-bhawan-with-rameshwar-oraon-took-charge/">रामेश्वर

उरांव के साथ कांग्रेस भवन पहुंचे राजेश ठाकुर ने लिया पदभार, पूर्व अध्यक्ष ने कहा, उनका सहयोग और साथ रहेगा

रामेश्वर मुर्मू हत्या की जांच का आदेश फाइल से बाहर नहीं निकला

रघुवर दास ने कहा कि आदिवासियों के नाम पर राजनीति करने वाली राज्य सरकार के लिए आदिवासी हित का दिखावा केवल वोट पाने का साधन है. चाहे संथाल हूल के महानायक सिद्धो-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या का मामला हो या रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत का मामला. दोनों मामले ने राज्य सरकार के आदिवासी हितैषी होने की पोल खोल कर रख दी है. हेमंत सरकार द्वारा रामेश्वर मुर्मू की हत्या की जांच CBI से कराने के लिए अनुशंसा करने का दावा पिछले वर्ष सितंबर में ही किया था, लेकिन जांच का आदेश आज तक फाइल से बाहर नहीं निकल सका है. उन्होंने कहा कि महानायकों के मामले में तो कम से कम झूठ मत बोलिए मुख्यमंत्री जी. इसे भी पढ़ें-शिवसेना">https://lagatar.in/ed-raids-shiv-sena-mps-house-fears-of-further-escalation-between-bjp-and-shiv-sena/">शिवसेना

सांसद के घर ईडी की छापेमारी, भाजपा- शिवसेना के बीच तकरार और बढ़ने की आशंका 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp