उरांव के साथ कांग्रेस भवन पहुंचे राजेश ठाकुर ने लिया पदभार, पूर्व अध्यक्ष ने कहा, उनका सहयोग और साथ रहेगा
रामेश्वर मुर्मू हत्या की जांच का आदेश फाइल से बाहर नहीं निकला
रघुवर दास ने कहा कि आदिवासियों के नाम पर राजनीति करने वाली राज्य सरकार के लिए आदिवासी हित का दिखावा केवल वोट पाने का साधन है. चाहे संथाल हूल के महानायक सिद्धो-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या का मामला हो या रूपा तिर्की की संदेहास्पद मौत का मामला. दोनों मामले ने राज्य सरकार के आदिवासी हितैषी होने की पोल खोल कर रख दी है. हेमंत सरकार द्वारा रामेश्वर मुर्मू की हत्या की जांच CBI से कराने के लिए अनुशंसा करने का दावा पिछले वर्ष सितंबर में ही किया था, लेकिन जांच का आदेश आज तक फाइल से बाहर नहीं निकल सका है. उन्होंने कहा कि महानायकों के मामले में तो कम से कम झूठ मत बोलिए मुख्यमंत्री जी. इसे भी पढ़ें-शिवसेना">https://lagatar.in/ed-raids-shiv-sena-mps-house-fears-of-further-escalation-between-bjp-and-shiv-sena/">शिवसेनासांसद के घर ईडी की छापेमारी, भाजपा- शिवसेना के बीच तकरार और बढ़ने की आशंका [wpse_comments_template]
Leave a Comment