Hazaribag: हजारीबाग जिला भाजपा अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग की जा रही है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक पोस्ट किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. भाजपा से ही जुड़े रहे और पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके अधिवक्ता अनुपम कुमार सिन्हा ने अपने पोस्ट में कहा है कि भाजपा राष्ट्रीय पार्टी है. लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर पार्टी के जिला कार्यालय में ताला क्यों लटका रहा.उन्होंने यह आरोप लगाया है कि जिला के आयातित प्रभारी, जिला अध्यक्ष व उनके बिजनेस पार्टनर के होटल में ही मीटिंग, ईटिंग, सिटिंग से पार्टी का काम चल रहा है.
भाजपा के जिला अध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन नहीं किया : अनुपम कुमार सिन्हा पोस्ट में लिखा है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब भाजपा के जिला अध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन नहीं किया और ना ही अपने पदाधिकारियों से कराया. आखिर क्यों ? पोस्ट में यह भी कहा गया है कि वर्तमान जिला अध्यक्ष अब तक के सबसे कमजोर जिला अध्यक्ष हैं. जिला कार्यसमिति के सदस्यों को किनारे रख करके अध्यक्ष खुद या अपने करीबियों के सारे काम करवाते हैं.
जिला कार्यसमिति में जिला के पदाधिकारी की कोई हैसियत नहीं : जिला भाजपा की स्थिति पोस्ट में लिखे इस तथ्य से भी पता चलता है कि जिला कार्यसमिति में जिला के पदाधिकारी की कोई हैसियत नहीं है. क्योंकि महामंत्री व उपाध्यक्ष के रहते हुए मोर्चा के अध्यक्ष मंच का संचालन करते हैं और जिला के पदाधिकारी मंच के सामने चुपचाप बैठे रहते हैं.
अनुपम सिन्हा ने अपने फेसबुक पोस्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लक्ष्मीकांत बाजपेयी, शिवराज सिंह चौहान, बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास समेत भाजपा के तमाम बड़े नेताओं को टैग किया है.
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3