Search

केंद्र में बैठे ‘दुष्ट’ लोग देशभर में गिरा रहे गैर बीजेपी सरकार : सीएम के चंद्रशेखर राव

Hyderabad : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने गुरुवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र सरकार पर विभाजनकारी राजनीति करने और देशभर में गैर भाजपा सरकारें गिराने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. उन्होंने केंद्र की सत्ता में बैठे लोगों को ‘दुष्ट’ बोला और कहा कि इन लोगों की विदाई के बाद ही देश और राज्य का भला होगा. राव यहां रंगारेड्डी जिले के एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें-Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-prem-prakash-has-been-taken-on-remand-by-ed-in-pankaj-mishra-case-read-the-6-questions-that-ed-is-looking-for-answers/">Lagatar

Exclusive: प्रेम प्रकाश को पंकज मिश्रा से जुड़े केस में ED ने लिया रिमांड पर, पढ़िए वो 6 सवाल जिनका जवाब ढूंढ रही ED

तेलंगाना के हिस्से पर फैसला नहीं

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने 2014 में आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद कृष्णा नदी के जल में तेलंगाना के हिस्से को लेकर कोई फैसला नहीं किया है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की निकम्मी सरकार को हटाने के बाद ही हमारा भला होगा. हमारे तेलंगाना को आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजनीति में भी एक अहम भूमिका निभानी चाहिए. क्या तेलंगाना को भूमिका निभानी चाहिए? क्या हमें राष्ट्रीय राजनीति में हाथ आजमाना चाहिए? क्या हमें आगे बढ़ना चाहिए?

...तभी बनेगा सुनहरा तेलंगाना

राव ने कहा कि इन दुष्ट लोगों को अलविदा कहने के बाद ही देश का प्रायश्चित हो पाएगा और सुनहरा तेलंगाना बन पाएगा. उन्होंने कहा कि तेलंगाना को राष्ट्रीय राजनीति में एक जीवंत भूमिका निभाते हुए महायज्ञ में भी भागीदार बनना चाहिए, जो यह साबित करेगा कि धार्मिक पागलपन के शिकार इन लोगों के लिए इस देश में कोई जगह नहीं है, जिन्होंने लोगों को विभाजित करके समाज में अधीरता पैदा की और अलोकतांत्रिक तरीके से विपक्षी दलों की सरकारों को गिराया.
इसे भी पढ़ें- संवैधानिक">https://lagatar.in/if-you-buy-constitutional-institutions-how-will-you-be-able-to-buy-public-support-we-are-ready-hemant-soren/">संवैधानिक

संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे? हम तैयार हैं : हेमंत सोरेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp