Search

चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका, फिर चाकू से घोंपकर मौत के घाट उतारा, पूर्व DGP ओम प्रकाश हत्याकांड में पत्नी गिरफ्तार

Benguluru :   कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश हत्याकांड मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी पल्लवी ओम प्रकाश (64) को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश की शिकायत के आधार पर की गयी है. ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने पुलिस में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि उसे शक है कि उसके पिता की हत्या में उसकी मां पल्लवी और बहन कृति की संलिप्तता है. उनका कहना था कि धमकियों के डर से उनके पिता बुआ के घर चले गये थे, लेकिन उसकी बहन कृति  उन्हें जबरन वापस घर ले आयी थी. शिकायत के बाद पुलिस ने प्राथमिक जांच करते हुए पल्लवी को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जायेगा. ओम प्रकाश हत्याकांड मामले की जांच बेंगलुरु की केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) को सौंप दी गयी है. https://twitter.com/PTI_News/status/1914502755554828667

सूत्रों के मुताबिक, रविवार शाम बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित उनके आवास पर ओम प्रकाश और उनकी पत्नी पल्लवी के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई. पहले से पारिवारिक तनाव और जमीन को लेकर चल रहे विवाद के बीच यह बहस हिंसक झगड़े में बदल गयी. सूत्रों के अनुसार, झगड़े के दौरान पल्लवी ने अचानक ओम प्रकाश के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंक दिया, जिससे वह असहज हो गये और कुछ समझ नहीं पाये. जलन की वजह से वह जब इधर-उधर भागने लगे, उसी दौरान पल्लवी ने मौका देखकर उन पर चाकू से कई बार हमला किया. चाकू के वार इतने गंभीर थे कि ओम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गयी. मौके से पुलिस ने एक टूटी हुई बोतल और खून से सना चाकू बरामद किया था. उनके शरीर और सिर पर गंभीर चोट के निशान भी थे. जांच में यह भी सामने आया है कि पल्लवी सिजोफ्रेनिया नामक मानसिक बीमारी से पीड़ित थी और उसका इलाज चल रहा था. साथ ही, दोनों के बीच कर्नाटक के दांदेली स्थित जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद भी चल रहा था. पल्लवी ने कुछ महीने पहले इस संबंध में पुलिस थाने में शिकायत तक दर्ज कराई थी.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp