Chapra: चलती कार में आग लगने से पति के सामने ही पत्नी की जलकर मौत हो गई. घटना जिले के तरैया थाना क्षेत्र के एसएच 104 स्थित पोखरेड़ा-बगही गांव के पास की है. मृतका अवतार नगर थाना क्षेत्र के पकवलिया गांव निवासी दीपक राय की पत्नी सोनी देवी है. सूचना मिलने पर तरैया थाने की पुलिस फायर बिग्रेड टीम के साथ पहुंची. तब तक महिला पूरी तरह से जलकर मर चुकी थी. बताया जाता हैं कि दोनों ही यूपी अयोध्या धाम दर्शन के लिए गए हुए थे. लौटने के दौरान अचानक स्विफ्ट कार में आग लग गई. उस दौरान पत्नी पिछली सीट पर सो रही थी. अचानक आग लगते ही कार लॉक हो गई, पति किसी तरह कूद कर कार से बाहर निकला, लेकिन वह अपनी पत्नी को नहीं बचा पाया. तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में सूचना मिली है कि कार के ऐसी में आग लग गई. जिससे यह घटना हुई है. बताया जाता है कि पति कार चला रहा था. उसी दौरान ऐसी में आग लग गई. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें - इटली">https://lagatar.in/italian-prime-minister-meloni-shared-video-with-prime-minister-modi/">इटलीकी प्रधानमंत्री मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ साझा किया वीडियो… [wpse_comments_template]
Leave a Comment