बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 200 अंक मजबूत, निफ्टी 15 हजार के करीब
अवैध संबंध के वजह हुई थी धनंजय की हत्या
पुलिस जांच में अब तक मिले तथ्य के अनुसार अवैध संबंध में ही धनंजय मिश्रा की हत्या की गई. इसके अलावा पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है. इस हत्याकांड में पुलिस नामजद आरोपित आदित्य यादव, अंतेश यादव व छोटू चौधरी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. उनकी गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-criminals-firing-terror-in-ambe-mining-outsourcing-companys-office/38033/">धनबाद: अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यालय में अपराधियों ने की फायरिंग, दहशत
जमीन के अंदर दफना दिया था शव
बता दें कि नौ दिनों से लापता सीएम के प्रतिनिधि के भाई की हत्या की कर दी गई थी. सीएम हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के चचेरे भाई धनंजय मिश्रा की हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद अपराधियों ने धनंजय के शव को महादेवगंज के अंबाडीह के पास जमीन के अंदर दफना दिया था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस 13 मार्च की देर रात जमीन की खुदाई कर शव को बाहर निकाला है. पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है औऱ हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई थी. इसे भी पढ़ें - पांच">https://lagatar.in/indias-imports-of-weapons-reduced-by-33-percent-in-five-years-indias-target-of-1-75-lakh-crore-defense-business-by-2025/38029/">पांचसाल में 33 फीसदी कम हुआ हथियारों का आयात, भारत का 2025 तक 1.75 लाख करोड़ के रक्षा कारोबार का लक्ष्य
4 मार्च से लापता था धनंजय मिश्रा
जानकारी के अनुसार सीएम हेमंत सोरेन के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के चचेरे भाई धनंजय मिश्रा बीते 4 मार्च से लापता था. चार मार्च को उनकी पत्नी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने राजमहल से एक ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उसे पूछताछ की. व्यक्ति से पूछताछ में हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस उनकी निशानदेही पर महादेवगंज के अंबाडीह में जमीन की खुदाई कर शव को बरामद किया था. इसे भी पढ़ें - टीकाकरण">https://lagatar.in/awareness-campaign-will-be-launched-to-make-vaccination-campaign-successful-nitesh-chandravanshi/38023/">टीकाकरणअभियान को सफल बनाने के लिए चलाया जायेगा जागरूकता अभियान : नितेश चंद्रवंशी
Leave a Comment