Search

निलंबित IAS विनय चौबे की पत्नी ने एक करोड़ की संपत्ति 26 लाख में खरीदी

Ranchi : निलंबित IAS विनय चौबे की पत्नी ने एक करोड़ रुपये की संपत्ति सिर्फ 26 लाख रुपये में खरीदी. यह संपत्ति जतिन सहाय नाम के व्यक्ति से खरीदी गयी है. जतिन सहाय बैंक घोटाले में सीबीआई द्वारा आरोपित है. जतिन सहाय और नेक्सजेन के मालिक विनय कुमार सिंह दोनों FLORENCE HEALTH CARE AND RESEARCH CENTER नाम कंपनी के निदेशक हैं.


जांच में पाया गया है कि विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता ने फिरायालाल कंपाउंड में एक व्यवसायिक भवन खरीदा है. इसे 2019 में खरीदा गया है. इस व्यवसायिक भवन की खरीद के लिए कुल 26 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. जबकि इस संपत्ति की रजिस्ट्री के लिए 95 हजार रुपये का भुगतान स्टांप ड्यूटी के रूप में किया गया है.

रजिस्ट्री में संपत्ति का मूल्य सर्कल रेट से कम दिखाये जाने के संदेह की नजर से देखा जा रहा है.  इस संपत्ति की खरीद जतिन सहाय नाम के व्यक्ति से की गयी है. जतिन सहाय 5.33 करोड़ रुपये की बैंक जालसाजी में सीबीआई द्वारा आरोपित है. बैंक ऑफ इंडिया ने इस जालसाजी के मामले की शिकायत सीबीआई से की थी. 


इस शिकायत के आधार पर सीबीआई द्वारा जांच के बाद जतिन सहाय सहित 10 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया जा चुका है. आरोपित लोगों में बैंक अधिकारी, वैलुअर सहित अन्य लोग शामिल हैं.


जांच में पाया गया है कि बैंक जालसाजी में आरोपित जतिन सहाय NEXGEN के विनय सिंह के बीच व्यापारिक संबंध रहा है. दोनों ही व्यक्ति FLORENCE HEALTH CARE AND RESEARCH CENTER में निदेशक रहे हैं. 


Ministry Of Corporate Affair के आंकड़ों से इस बात की भी जानकारी मिलती है कि विनय सिंह का संबंध कई कंपनियों से है. इन कंपनियों में DIARA MOTORS LLP, JAI MATA DI ROAD CONSTRUCTION, DIARA AUTOMOTIVES और NEXGEN SOLUTION TECHNOLOGIES का नाम शामिल है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp