Chandwa : लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र के बारी गांव में एक सख्श ने पीट-पीटकर अपनी पत्नी की जान ले ली. घटना की सूचना मिलने के बाद चंदवा थाना की पुलिस पहुंची और आरोपी पति अरविंद भुइंया को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा कि अरविंद नशेड़ी है और अक्सर पत्नी के साथ झगड़ा करता था. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात को भी अरविंद का अपनी पत्नी कविता देवी (वर्ष 34) के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि उसने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, पुनि सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा दल बल के साथ बारी गांव पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. इसे भी पढ़ें- पूर्व">https://lagatar.in/former-minister-yogendra-sao-will-come-out-of-jail-high-court-granted-bail-in-the-last-case/">पूर्व
मंत्री योगेंद्र साव के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ,अंतिम मामले में हाईकोर्ट ने दी बेल मृतका का मायका बारी गांव में ही है. दोनों की शादी लगभग पंद्रह वर्ष पूर्व हुई थी. दोनों के चार बच्चे भी हैं. पहला बच्चा लगभग दस वर्ष का है. बताया जा रहा है कि महिला की हत्या करने के बाद आरोपी ने ही अपने ससुराल वालों को घटना की सूचना दी थी. महिला की मौत के बाद से बच्चे रो रहे हैं. इसे भी पढ़ें- BREAKING">https://lagatar.in/breaking-police-encounter-with-the-squad-of-naxalite-misir-besra-a-reward-of-one-crore-in-chaibasa-demolished-the-bunker/">BREAKING
: चाईबासा में एक करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़, बंकर को किया ध्वस्त [wpse_comments_template]
मामूली विवाद में पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

Leave a Comment