Search

बिग बॉस 15 में फिर होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, कंटेस्टेंट के उड़ेंगे होश, प्रतीक सहजपाल को मिलेगा सपोर्ट

LagatarDesk :  बिग बॉस 15 में आये दिन कुछ ना कुछ ट्विस्ट देखने को मिलता है. शो कभी लव एंगल तो कभी लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता है. वहीं कभी एलिमिनेशन तो कभी वाइल्ड कार्ड एंट्री से कंटेस्टेंट को जोर का झटका लगता है. अफसाना और राकेश इस हफ्ते घर से बाहर हो गये. ऐसे में मेकर्स वाइल्ड एंट्री की प्लानिंग कर रहे हैं. रिपोट्स की मानें तो बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट करण नाथ जल्द ही घर में एंट्री करने वाले हैं. इससे पहले चर्चा हो रही थी कि उर्फी जावेद की एंट्री होने वाली है.

ओटीटी पर करण नाथ के परफॉर्मेंस की हुई थी सराहना

खबरों की मानें तो मेकर्स और चैनल के साथ करण नाथ की बातचीत हो रही है. बॉस 15 में वो  वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर एंट्री कर सकते हैं. मालूम हो कि बिग ओटीटी पर करण नाथ के परफॉर्मेंस की काफी सराहना की गयी थी. इस वजह से बिग बॉस 15 में उनकी एंट्री करने की संभावना काफी अधिक है.
https://www.instagram.com/p/CUzXP9VKivz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CUzXP9VKivz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Karan Nath (@karannathofficial)

प्रतीक के काफी करीब हैं करण नाथ

बता दें कि करण नाथ बिग बॉस ओटीटी में प्रतीक सहजपाल के काफी करीब थे.  इसलिए उन्हें इस सीजन में फिर से एक साथ देखना दिलचस्प होगा. बिग बॉस 15 में एंट्री के बाद करण प्रतीक का साथ देंगे या खुद के लिए गेम खेलेंगे. इसे भी पढ़े : ब्राउन">https://lagatar.in/ranchi-police-action-against-brown-sugar-business-five-arrested/">ब्राउन

शुगर कारोबार के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई, पांच गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp