ओटीटी पर करण नाथ के परफॉर्मेंस की हुई थी सराहना
खबरों की मानें तो मेकर्स और चैनल के साथ करण नाथ की बातचीत हो रही है. बॉस 15 में वो वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर एंट्री कर सकते हैं. मालूम हो कि बिग ओटीटी पर करण नाथ के परफॉर्मेंस की काफी सराहना की गयी थी. इस वजह से बिग बॉस 15 में उनकी एंट्री करने की संभावना काफी अधिक है.https://www.instagram.com/p/CUzXP9VKivz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
प्रतीक के काफी करीब हैं करण नाथ
बता दें कि करण नाथ बिग बॉस ओटीटी में प्रतीक सहजपाल के काफी करीब थे. इसलिए उन्हें इस सीजन में फिर से एक साथ देखना दिलचस्प होगा. बिग बॉस 15 में एंट्री के बाद करण प्रतीक का साथ देंगे या खुद के लिए गेम खेलेंगे. इसे भी पढ़े : ब्राउन">https://lagatar.in/ranchi-police-action-against-brown-sugar-business-five-arrested/">ब्राउनशुगर कारोबार के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई, पांच गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment