Search

बिरसा जू लाए गए वाइल्ड डॉग (डोल), काला हंस, ग्रे पेलिकन, मॉनिटर लिजर्ड, एलेक्जेंड्रीन पाराकीट व बार्न आउल

Ranchi : भगवान बिरसा जैविक उद्यान, रांची और इंदिरा गांधी जैविक उद्यान, विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) के बीच वन्यजीव आदान-प्रदान कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. यह प्रक्रिया केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के दिशानिर्देशों एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप सुरक्षित रूप से की गई.

 

कार्यक्रम के तहत भगवान बिरसा जैविक उद्यान, रांची से हिमालयन काला भालू, स्पॉटेड डव, सिल्वर तीतर एवं घड़ियाल को विशाखापट्टनम भेजा गया. वहीं इंदिरा गांधी जैविक उद्यान से वाइल्ड डॉग (डोल), काला हंस, ग्रे पेलिकन, मॉनिटर लिजर्ड, एलेक्जेंड्रीन पाराकीट एवं बार्न आउल को रांची लाया गया.

 

भगवान बिरसा जैविक उद्यान के निदेशक जब्बर सिंह ने बताया कि जैविक उद्यान में नई प्रजातियों का आगमन जैव विविधता संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है एवं इस आदान-प्रदान कार्यक्रम का उद्देश्य प्रजातियों की विविधता बढ़ाना, आनुवंशिक संतुलन को मजबूत करना और लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण में वैज्ञानिक सहयोग को सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि ऐसे सहयोगात्मक कार्यक्रम देश के विभिन्न जैविक उद्यानों के बीच अनुसंधान, संरक्षण और प्रबंधन की दिशा में प्रभावी योगदान देते हैं.

 

इस अवसर पर सहायक वन संरक्षक अशोक कुमार सिंह, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश साहू, वनक्षेत्र पदाधिकारी गायत्री देवी, वरिष्ठ जीव विज्ञानी विवेकानंद कुमार, वनरक्षी राकेश, शशि भूषण,  मुकेश कुमार, मनीता कच्छप सहित उद्यान के पशुपालक एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp