Search

बेतला पार्क से बाहर आया जंगली हाथी, गांव की शादी पार्टी में मचा हड़कंप

Arjun Viswakarma Barwadih (Latehar) : बेतला नेशनल पार्क के आस पास इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक जारी है. शाम ढलते ही हाथी गांव में प्रवेश कर  जा रहे हैं. हाथी कई घरों को  छतिग्रस्त कर चुके हैं.  सोमवार की  शाम बेतला बधार टोला में एक शादी समारोह था.  अचानक शाम 7 बजे हाथी गांव में प्रवेश कर गया और पूरे गांव में आतंक मचाने लगा. जिसके बाद शादी समारोह में शामिल होने आए बरातियों में भगदड़ की स्थिति मच गयी. इसे भी पढ़ें-बिजली">https://lagatar.in/swang-rural-water-supply-scheme-is-not-being-started-due-to-lack-of-electricity-connection/">बिजली

कनेक्शन के अभाव में चालू नहीं हो पा रही है स्वांग ग्रामीण जलापूर्ति योजना बाहर से आए लोग इधर उधर भागने लगे.  किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से हाथी को जंगल की ओर भगाया गया. बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद ने कहा कि बाहर से आया हुआ हाथी है, इसके साथ किसी छेड़छाड़ ना करें. हाथी जैसे ही गांव में पहुंचता है तो वन विभाग कर्मियों को खबर करें. तत्काल वन विभाग की टीम गांव में पहुंचकर हाथी को कब्जे में लेकर जंगल में भेजने का काम करेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp