Search

रांची से सटे रातु में जंगली हाथियों की दस्तक, लोगों में दहशत का माहौल

Ranchi :  रांची से सटे रातु थाना क्षेत्र के मेरियाटांड में गुरुवार सुबह दो जंगली हाथी घुस गये हैं. घनी आबादी वाले इस इलाके में हाथियों के घुसने से दहशत और अफरातफरी का माहौल है. पुराने कोल्ड स्टोरेज के पास हाथियों के दस्तक से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गये हैं. लेकिन डर के कारण कोई उनके पास जाने की हिम्मत नहीं कर रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद उनकी टीम हाथियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कोशिश में जुटा है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे भीड़ न लगाएं और सतर्कता बरतें, ताकि हाथियों के इलाके में और अधिक घुसने से रोका जा सके. इस क्षेत्र में पहले भी हाथियों की आवाजाही देखी गयी है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गयी है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp