Ranchi: केंद्रीय सरना संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिवा कच्छप के नेतृत्व में सोमवार को कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से प्रोजेक्ट भवन में मुलाकात की और गुलदस्ता भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी. इस मौके पर अध्यक्ष शिवा कच्छप ने कहा कि राज्यवासियों को काफी उम्मीदें हैं, किसानों को बढ़ावा देने में निश्चित रूप से का ध्यान केंद्रित करेगी. उन्होंने कृषि क्षेत्र के विकास के लिए धरातल पर उतारने की मांग की. कहा कि खेतों में उपजाई फसल को रखने के लिए स्टोर का निर्माण,फसल को बेचने के लिए बाजार विस्तार, किसानों की कर्ज माफी की भी मांग किया जाएगा.
मौके पर दिनेश उरांव, एतवा उरांव, धरमू उरांव, भोला तिर्की, बुधवा उरांव, सती तिर्की, अनिता उरांव, चरकू उरांव, पिंकी कुजूर, नीलम उरांव, रिता खलखो समेत अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें –राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा होंगे नये आरबीआई गवर्नर, शक्तिकांत दास की जगह लेंगे
[wpse_comments_template]