Mumbai : महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली करने का टारगेट रखने का गंभीर आरोप लगाये जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गयी है. भाजपा नेता और पूर्व सीएम देवेन्द्र फड़नविस उद्धव सरकार और अनिल देशमुख पर हमलावर हैं.
शुभ प्रभात… pic.twitter.com/lKWKS9pFkf
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) March 21, 2021
इसे भी पढ़ें : 100 करोड़ वसूली का मामला : महाराष्ट्र CMO का दावा, परमबीर सिंह का पत्र अनाधिकारिक मेल आईडी और बिना सिग्नेचर वाला
अनिल देशमुख की कुर्सी खतरे में आ गयी है
जान लें कि मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिली विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो मामले की आंच की जद में अब महाराष्ट्र सरकार भी आ गयी है. अनिल देशमुख की कुर्सी खतरे में आ गयी है. इस मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार सुबह शायराना अंदाज में ट्वीट कर कहा कि हमको तो बस तलाश नये रास्तों की है.
एंटीलिया मामले को लेकर मचे हंगामे के बीच संजय राउत ने बड़े ही शायराना अंदाज में गीतकार जावेद अख्तर की एक शायरी को ट्वीट करते हुए लिखा, शुभ प्रभात, हमको तो बस तलाश नये रास्तों की है, हम हैं मुसाफिर ऐसे जो मंजिल से आये है. इस ट्वीट के कारण महाराष्ट्र की राजनीति में बिहार दोहराये जाने के कयास लग रहे है.
इसे भी पढ़ें : राहुल ने भाजपा और आरएसएस पर हल्ला बोला, कहा, मोदी ने देश में बेरोजगारी बढ़ा दी, नागपुर से नहीं चलेगा असम
नीतीश ने राजद से नाता तोड़कर भाजपा के साथ सरकार बना ली थी
बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार ने राजद से नाता तोड़कर भाजपा के साथ वापस सरकार बना ली थी. संजय राउत के इस ट्वीट के बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि शिवसेना एक बार पुन: पूर्व सहयोगी पार्टी भाजपा से हाथ मिला सकती है, ऐसे में कांग्रेस-एनसीपी अलग-थलग पड़ जायेंगे.
परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे अपने पत्र में 100 करोड़ रुपये की वसूली का टार्गेट तय करने के मामले में पूरी तरह से एनसीपी को ही निशाना बनाया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि अनिल देशमुख के इस भ्रष्टाचार के संबंध में शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को भी अवगत कराया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.