: बबलू सागर मुंडा बने लोजपा संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में हर्ष
alt="" width="600" height="300" />
रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग
बैठक में एक्सक्यूटिव सदस्य फिरोज उद्दीन अंसारी ने उप राजधानी का मुद्दा भी उठाया. कहा कि सरकार के मेनिफेस्टो में डाल्टेनगंज, चाईबासा, हजारीबाग को उपराजधानी बनाने का संकल्प लिया गया था जिसे सरकार पूरा करे. वहीं किशोर मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार से बात कर इसका निदान निकालेंगे. बैठक में राजदेव उपाध्याय ने वंदे भारत ट्रेन का परिचालन पर विस्तृत चर्चा की और निर्णय लिया गया कि बनारस-रांची भाया डाल्टनगंज ट्रेन का परिचालन कराया जाए. इसे भी पढ़ें :लोकसभा">https://lagatar.in/lok-sabha-elections-in-koderma-dhanbad-hazaribagh-no-grand-alliance-can-be-effective-without-left-parties/">लोकसभाचुनाव : कोडरमा, धनबाद, हजारीबाग में वामदलों के बिना कोई महागठबंधन नहीं हो सकता कारगर [wpse_comments_template]
Leave a Comment