Search

लोहरदगा: भ्रष्टाचार और शोषण के विरुद्ध लड़ेंगे: अनिल भगत

Lohardaga: झारखंड आंदोलनकारी नेता सह पूर्व विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत के छोटे भाई आजसू व झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार भगत के नेतृत्व में हूल दिवस के अवसर पर वीर योद्धाओं को उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया. इस बीच आजसू व झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अनिल ने वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत कहा कि लोहरदगा जिला व पूरे विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास भ्रष्टाचार और शोषण के विरुद्ध लड़कर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के लोग शुरू से ही अपने हक अधिकार की प्राप्ति को लेकर अपेक्षित रहे हैं. आजसू व झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार भगत ने आगे अपने संबोधन में कहा कि जिस उम्मीद और भरोसा के साथ महान क्रांतिकारी सिद्धों कान्हो, चांद भैरव ने अंग्रेजी हुकूमत को नेस्तनाबूद कर हमें आजादी दिलाई है उसे पूरा करेंगे. मौके पर केंद्रित सरना समिति के अध्यक्ष नारायण उरांव, आदिवासी छात्र संघ के रांची जिलाध्यक्ष शनि उरांव, संगीता मुंडा, विनीता उरांव, प्यारी उरांव, रायमुनी उरांव, लाली कच्छप, सुनील उरांव, सोमनाथ उरांव, कुशल उरांव, दीपक तिग्गा, हेमंत गाड़ी, जेना भगत, सुनिता उरांव व रंजीत गंझू समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - कल">https://lagatar.in/new-criminal-laws-will-be-implemented-from-tomorrow-murderers-will-be-punished-not-under-section-302-but-section-101-and-rapists-will-be-punished-under-section-63/">कल

से लागू हो जाएंगे नए क्रिमिनल लॉ, हत्यारों को 302 नहीं 101 व दुष्कर्मियों को धारा 63 में मिलेगी सजा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp