Search

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख नौकरी का वादा करेंगे पूरा- नीतीश

Patna: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में सभी सियासी दलों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में एनडीए की की रैली में सीएम नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में 10 लाख नौकरी का वादा पूरा करेंगे. नीतीश ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधा. कहा कि 2005 से पहले बिहार में क्या हाल था ये किसी से छिपा नहीं है. पति-पत्नी की सरकार ने बिहार का क्या हाल किया था. शाम ढलते लोग परेशान और भयभीत हो जाया करते थे. उन्होंने अभिभावकों से अपील कि की वे अपने बच्चों को 2005 से पूर्व की बात जरूर बताएं. 2005 में सरकार बनने के बाद हमने बिजली, पानी, सड़क और शिक्षा के क्षेत्र में कितना सुधार किया है. 15 साल की सरकार में राजद ने प्रदेश के लिए क्या किया की अब नौकरी देने का क्रेडिट ले रहे हैं. इसे भी पढ़ें-बोले">https://lagatar.in/kanhaiya-kumar-said-bjps-slogan-of-crossing-400-is-an-attempt-at-perception-management-people-did-not-ask-why-petrol-crossed-100/">बोले

कन्हैया कुमार, भाजपा का 400 पार का नारा परसेप्शन मैनेजमेंट का प्रयास, लोग पूछे नहीं कि पेट्रोल 100 के पार क्यों?
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp