Search

हर विधायक को एक-एक स्टेडियम देंगे, भेजें अनुशंसा: हफीजुल हसन

Ranchi : झारखंड विधानसभा में मंगलवार को पर्यटन कला संस्कृति मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि विभाग हर विधायक के क्षेत्र में एक-एक स्टेडियम बनाएगा. इसके लिए विधायक से मांग है कि वे अपनी अनुशंसा भेजें. पूर्व विधायक दीपिका पांडे सिंह ने गोड्डा जिले के महगामा प्रखंड में नेट बॉल खेल के लिए खेल का मैदान (स्टेडियम) एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक मदद देने का सवाल सरकार से पूछा. इसपर विभागीय मंत्री ने बताया कि महगामा में स्टेडियम निर्माण के लिए 10 मार्च 2020 को भूमि विवरणी की मांग की गई है. स्टेडियम निर्माण के लिए आवश्यकता का आकलन और भूमि एवं राशि की उपलब्धता के आधार पर लिया जाएगा. खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए विभाग द्वारा कल्याण कोष योजना, खेल छात्रवृत्ति योजना और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर नकद पुरस्कार योजना संचालित है. इसके प्रावधान अनुरूप खिलाड़ियों को आर्थिक मदद दिए जाने पर निर्णय लिया जाएगा. इसे भी पढ़ें –जहां">https://lagatar.in/irfan-sahib-take-a-dip-wherever-he-wants-speaker-sir-take-a-little-dip-hafizul/">जहां

मन होता है वहां जाकर डुबकी लगाते हैं इरफान साहब, स्पीकर महोदय बोलिए थोड़ा कम डुबकी लगायें- हफीजुल
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp