Medininagar: पांकी विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी कुशवाहा विनोद सिन्हा ने जामुंडीह पंचायत के अमवां गांव में दुर्गा पूजा पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं और समर्थकों ने सिन्हा के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया. विनोद सिन्हा ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि वे क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को समझना और उनका समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी. शक्ति से बदलाव की पुकार करें. सिन्हा ने क्षेत्र की शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष जोर दिया. तरहसी प्रखंड के पाठक पगार में भी विनोद सिन्हा ने कलश यात्रा में भाग लिया और दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. सिन्हा ने मां झलखंडी मंदिर में जाकर मां झालखंडी का आशीर्वाद लिया.
इसे भी पढ़ें – ईशा फाउंडेशन केस : मद्रास हाई कोर्ट के जांच आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, मामला अपने पास ट्रांसफर किया