Search

क्या नीतीश कुमार लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव? प्रशांत किशोर की रणनीति!

Patna : कुछ दिन पहले एक डिनर प्रोग्राम में नीतीश कुमार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुलाकात हुई थी.  जिसके बाद यह चर्चा हो रही है कि नीतीश कुमार होने वाले राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते है. बताया जा रहा है कि गैर कांग्रेस विपक्षी पार्टियां इसी रणनीति पर काम कर रही हैं. नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाने वाली चर्चा की शुरूआत तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने की हैं. इसके पीछे प्रशांत कुमार यानी पीके का दिमाग भी बताया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - एलआईसी">https://lagatar.in/lic-policyholders-should-update-bank-account-details-soon-so-that-there-is-no-problem-of-claim-settlement/">एलआईसी

 पॉलिसीहोल्डर्स जल्द अपडेट करा लें बैंक अकाउंट डिटेल्स, ताकि क्लेम सेटलमेंट ना हो परेशानी

इसकी शुरूआत तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने की हैं

नीतीश को राष्ट्रपति बनाने की बात की शुरूआत तब हुई जब इसी महीने  चंद्रशेखर राव और पीके की मुलाकात हैदराबाद में हुई. सूत्रों के मुताबिक तेलंगाना के चुनाव में पीके की टीम के चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस के लिए काम करेगी. नीतीश कुमार को राष्ट्रपति का चुनाव लड़ाने को लेकर लगभग दो दिनों तक पीके और चंद्रशेखर राव के बीच बातचीत हुई. इसके बाद पीके और नीतीश कुमार की पटना में मुलाकात हुई और दोनों ने एक साथ डिनर किया. इसे भी पढ़ें - पशुपति">https://lagatar.in/pashupati-paras-sees-god-in-pm-modi-advice-given-to-atone-for-chirag/">पशुपति

पारस को पीएम मोदी में दिखता हैं भगवान! चिराग को प्रायश्चित करने की दी नसीहत

कुछ दिन पहले तेजस्वी यादव ने भी चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी

बता दें कि बिहार में नीतीश की पार्टी जदयू और बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार है, लेकिन जातिगत जनगणना करवाने को लेकर दोनों के बीच मतभेद है. वहीं आरजेडी इस मुद्दे पर नीतीश के साथ है. तेजस्वी यादव और के चंद्रशेखर राव के बीच भी  मुलाकात हो चुकी है. समझा जा रहा है कि इस मुलाकात में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा हो रही है. पिछले ही हफ़्ते के चंद्रशेखर राव ने मुंबई जाकर एनसीपी नेता शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-22-february-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।22 FEB।।पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट।।नीतीश कराएंगे जातीय जनगणना!।।Corbevax को DCGI की मंजूरी।।पूर्वी यूक्रेन को मान्यता देने पर विचार-रूस।।समेत कई खबरें और वीडियो

बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ थर्ड फ्रंट बनाने की कोशिश की जा रही है

सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के खिलाफ ऐसा मजबूत उम्मीदवार देने के तैयारी की जा रही है कि  कांग्रेस भी उसी का समर्थन देने को मजबूर हो जाये. मीडिया में इसे बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ थर्ड फ्रंट बनाने की एक और कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. आगे इसमें बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी जोड़ने की तैयारी है. कुछ और क्षेत्रीय दलों को इस अभियान से जोड़ने पर काम चल रहा है. इसे भी पढ़ें - बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-on-the-pretext-of-marriage-a-minor-girl-was-made-pregnant-fir-registered/">बहरागोड़ा:

शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को गर्भवती बनाया, प्राथमिकी दर्ज [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp