Search

जब तक हमें बाहर नहीं किया जाता, तब तक पार्टी नहीं छोड़ेंगे, कांग्रेस नेताओं के G-21 गुट ने कहा

NewDelhi : G-21 नेताओं का कहना है कि हम तब तक पार्टी (कांग्रेस) नहीं छोड़ेंगे, जब तक हमें बाहर नहीं किया जाता. बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद कांग्रेस का असंतुष्ट गुट G-21 फिर एक्टिव हो गया है. G-21 ने बुधवार शाम दिल्ली में गुलाम नबी आजाद के घर बैठक की. कहा कि भाजपा को चुनौती देने के लिए अच्छा विकल्प जरूरी है इसलिए कांग्रेस को समान विचारधारा वाले दलों से बातचीत करनी चाहिए. इसे भी पढ़ें : हिजाब">https://lagatar.in/hijab-controversy-students-approach-supreme-court-bjp-leader-says-anti-national/">हिजाब

विवाद : छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, बीजेपी नेता ने बताया देशद्रोही

कांग्रेस को मजबूत करना बेहद जरूरी हो गया है

भाजपा से मुकाबले के लिए कांग्रेस को मजबूत करना बेहद जरूरी हो गया है. बता दें कि बैठक के बाद कांग्रेस के 18 नेताओं ने प्रेस बयान जारी कर कहा, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त और लगातार नेताओं-कार्यकर्ताओं का पार्टी छोड़कर जाने के सिलसिले पर ध्यान नहीं दिया जा रहा, उसी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए यह बैठक बुलाय़ी गयी थी. सूत्रों के अनुसार असंतुष्ट कांग्रेसी नेताओं की बैठक में कहा गया कि हम तब तक पार्टी नहीं छोड़ेंगे, जब तक हमें बाहर नहीं किया जाता. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-17-march-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।17 मार्च।।लालू की बढ़ी मुश्किलें।।JSSC ने बढ़ाया इग्जाम डेट।।21 को योगी लेंगे दोबारा सीएम की शपथ।।मुस्लिम आबादी पर क्या बोले बिस्वा।।समेत कई खबरें और वीडियो

G-21 नेता पार्टी कार्यकर्ताओं के पास जायेंगे  

कहा गया कि हम इस बात पर जोर देते रहेंगे कि पार्टी में सुधार की जरूरत है. बयान में कहा गया कि भविष्य के कदम को लेकर घोषणा जल्द ही की जायेगी. सूत्रों के अनुसार अब सभी G-21 नेता पार्टी कार्यकर्ताओं के पास जायेंगे और कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बनाने के लिए जमीनी स्तर पर बैठक करेंगे.  जी-21 ग्रुप के कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी आलाकमान से अपील है कि वह समान विचारधारा वाले दलों से बात करें ताकि भाजपा को चुनौती देने के लिए एक अच्छा विकल्प तैयार हो सके. असंतुष्ट कांग्रेसी नेताओं ने जो बयान जारी किया है, उसमें गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, अखिलेश प्रताप सिंह, शंकर सिंह बघेला, शशि थरूर, एम.ए खान, संदीप दीक्षित, विवेक तन्खा, आनंद शर्मा, पृथ्वीराज चव्हाण, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज बब्बर, मणिशंकर अय्यर, पी जे कुरियन, राजिंदर कौर भट्टल, कुलदीप शर्मा और प्रेणित कौर के नाम शामिल हैं. बैठक में अय्यर का शामिल होना दिलचस्प है क्योंकि वह गांधी परिवार के खास माने जाते हैं.

सिब्बल ने कहा था, दूसरे नेताओं को मौका दे गांधी परिवार

जान लें कि विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सोमवार को कहा था कि गांधी परिवार के लोगों को अब साइड होकर दूसरे नेताओं को नेतृत्व का मौका देना चाहिए. यहां तक कहा था कि घर की कांग्रेस की जगह सब की कांग्रेस होनी चाहिए. इसके बाद कांग्रेस का दूसरा गुट कपिल सिब्बल पर हमलावर हो गया.

सिब्बल पर कांग्रेस नेताओं ने हल्ला बोला

कपिल सिब्बल के बयान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, कपिल सिब्बल एक अच्छे वकील हो सकते हैं. लेकिन वे अच्छे नेता नहीं हैं. वे कांग्रेस के लिए किसी गांव नहीं गये. वे लगातार पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सोनिया गांधी और पार्टी को कोई कमजोर नहीं कर सकता. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp