Ranchi: शहीद निर्मल महतो चौक (जेल मोड) रांची में टोटेमिक कुरमी/कुड़मी समाज के बैनर तले झारखंड आंदोलन के महानायक शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर कुरमी/कुड़मी समाज के नेता शीतल ओहदार ने कहा कि शहीद निर्मल महतो राज्य के ऐसे शख्स और आंदोलनकारी रहे हैं, जिन्होंने अपने संघर्षों की बदौलत झारखंड अलग राज्य के आंदोलन को नई दिशा दी थी. जब तक झारखंड का वजूद रहेगा, शहीद निर्मल महतो का नाम अमर रहेगा. आगे शीतल ओहदार ने कहा कि उनके आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं, और उनके द्वारा दिखाए गए राह पर चल कर हम खुशहाल और समृद्ध झारखंड बना सकते हैं. इसे पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/state-level-meeting-of-jharkhand-state-under-forest-service-association-announcement-of-two-day-conference/">झारखंड
राज्य अवर वन सेवा संघ की राज्यस्तरीय बैठक, दो दिवसीय सम्मेलन की घोषणा निर्मल दा को 37 वर्ष की कम उम्र में ही झारखंड विरोधियों ने 08 अगस्त 1987 को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस प्रकार निर्मल दा के लहू से झारखंड अलग राज्य बना किंतु आज भी जेएमएम का सरकार रहते हुए भी शहीद निर्मल महतो को शहीद का दर्जा ना देकर उनके आत्मा को भी अपमानित किया जा रहा है. किंतु अब समाज के युवा उनके सम्मान के लिए आगे आ चुकी है और निर्मल दा के शहादत को बेकार जाने नहीं देंगे. शहादत दिवस के इस अवसर पर झारखंड सरकार से मांग किया जाता है कि 8 अगस्त को राजकीय अवकाश घोषित किया जाए और शहीद निर्मल महतो को शहीद का दर्जा देते हुए विधानसभा के प्रांगण में आदम कद प्रतिमा लगाया जाए. शहादत दिवस के अवसर पर समाज के लोग फूल माला अर्पित कर निर्मल दा के सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प लिया. इसे भी पढ़ें-नीरज">https://lagatar.in/accused-in-neeraj-singh-murder-case-pankaj-said-never-came-to-dhanbad-singh-does-not-know-mansion/">नीरज
सिंह हत्याकांड में आरोपी पंकज बोला- कभी धनबाद नहीं आया, सिंह मेन्शन को नहीं जानता इस मौके पर रामपोदो महतो, सुषमा देवी,रंधीर चौधरी, सखीचंद महतो, राजेंद्र महतो,रूपलाल महतो, अजय महतो,राजकुमार महतो, अनिल महतो,राजेश महतो, विराट महतो, पंकज महतो,लालो देवी, रावंती देवी,सोनालाल महतो, नबुलाल महतो,सचिन महतो, निरंजन महतो,राम महतो, हेमंत महतो,कैलाश महतो, ब्रज महतो,सुधीर मंगलेश, अर्जुन महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए. [wpse_comments_template]
शहीद निर्मल महतो की शहादत को बेकार जाने नहीं देंगे: शीतल ओहदार

Leave a Comment