Search

विल ओरूर्के पीठ की चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर

Zimbabwe : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओरूर्के पीठ की चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ओरूर्के को पहले टेस्ट के तीसरे दिन चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें आगे की मेडिकल जांच के लिए न्यूजीलैंड भेजा गया है. न्यूजीलैंड की टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. 

 

कीवी टीम ने पहला टेस्ट 9 विकेट से जीता था. दूसरा टेस्ट 7 अगस्त से शुरू होगा. विल ओरूर्के से पहले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नाथन स्मिथ भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह जकारी फॉल्क्स को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया था.

 

अब ओरूर्के की चोट के कारण ऑकलैंड एसेस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन लिस्टर को टीम में बुलाया गया है. लिस्टर को पहले बैकअप के तौर पर शामिल किया गया था. अब वह टीम के साथ बने रहेंगे. न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच जैकब ओरम ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है.

 

विल हमारे लिए अगले छह से आठ महीनों और अगले साल के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि कई बड़े टेस्ट दौरे आने वाले हैं. हमें उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. हम उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं.

 

ओरूर्के ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 13 ओवर में कोई विकेट नहीं लिया, लेकिन दूसरी पारी में 10 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. हालांकि, पीठ की समस्या के कारण वह आगे नहीं खेल सके.

 

ओरूर्के की अनुपस्थिति में जैकब डफी या मैथ्यू फिशर में से किसी एक को टेस्ट डेब्यू का अवसर मिल सकता है.
फिशर को दौरे से पहले नेट बॉलर के रूप में प्रभावित करने के बाद टीम में शामिल किया गया था.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp