Search

क्या बंधु तिर्की से सबक लेंगे राजनेता ?

Surjit Singh आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने  विधायक बंधु तिर्की के खिलाफ सजा सुनायी है, 3 साल की कैद की. इसके साथ ही विधायक बंधु तिर्की की सदस्यता खत्म हो जायेगी. यही नहीं सजा पूरी करने की तारीख से अगले छह साल तक वह चुनाव भी नहीं लड़ पायेंगे. ऐसा देखा गया है कि सजा के कारण विधायक की सदस्यता समाप्त होने के बाद किसी भी राजनेता का राजनीतिक कैरियर खत्म ही हो जाता है. सीबीआई ने अपनी जांच में बंधु तिर्की के खिलाफ सिर्फ 6,28,698 रुपये की संपत्ति को आय से अधिक पाया है. वह भी तब का मामला है, जब वह 2005 से 2009 के बीच राज्य सरकार में मंत्री थे. देखा जाये तो आज के माहौल में यह रकम बहुत ही मामूली है. क्योंकि हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है और अधिकांश राजनेता अपने कार्यकाल में ज्यादा से ज्यादा संपत्ति अर्जित कर लेना चाहता है. इसके लिये तमाम तरह के कर्म-कुकर्म करने से पीछे नहीं हटते. बल्कि कई की कोशिश रहती है कि आगे लपक कर भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डुबकी लगा ही लें. भ्रष्टाचार के मामले में सजा होने के बाद विधानसभा की सदस्यता खत्म होने और अगले छह सालों तक चुनाव न लड़ने की पीड़ा झेलने वाले बंधु तिर्की पहले राजनेता नहीं हैं. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व मंत्री एनोस एक्का व हरिनारायण राय यह सब भुगत ही रहे हैं. जेल में भी हैं. सजा पूरी करने के बाद ही निकलेंगे. तब तक उनका राजनीतिक कैरियर खत्म होने जैसा हो जायेगा. यहां असल सवाल यह उठता है कि क्या मधु कोड़ा, एनोस एक्का और हरिनारायण राय का राजनीतिक कैरियर खत्म होने से सबक नहीं लेने वाले हमारे राजनेता बंधु तिर्की के खिलाफ आये फैसले से सबक लेंगे. इसकी उम्मीद कम ही है. क्योंकि अधिकांश राजनेता, राजनीति को समाज सेवा का काम नहीं मानते-समझते. वह इसे व्यवसाय के नजरिये से देखने लगे हैं. विधायक-सांसद बनने के लिए वह खूब खर्च करते हैं और फिर बनने के बाद उसका 10-20 गुना फायदा उठाने की कोशिश में जुट जाते हैं. इनके आंदोलन भी अब पैसे कमाने के लिए ही होने लगे हैं. राज्य के ही पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और विधायक रही उनकी पत्नी निर्मला देवी इसके उदाहरण हैं. बहरहाल, बंधु तिर्की का राजनीतिक कैरियर तो दाव पर लग ही गया है. उम्मीद की जाती है राजनेता इससे कुछ सबक सीखें, जिससे कि राज्य का कल्याण हो सके. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp