निगम से अलग कर फिर से पंचायतों में शामिल करने की मांग
पूर्णिमा ने सरकार से मांग की थी कि धनबाद जिला के धनबाद नगर निगम के अधीन 27 गांवों भुतगाड़िया, सिरगिजा, कपुरगाढा, जीतपुर, डूंगरी, नूनीकडीह, जामाडोबा, भौरा, गोरखूंटी, महुलबनी, जोड़ापोखर, नुनुडीह, राधाचक, परबाद, भारडीह, चंद्राबाद, परधाबाद, सुतुकडीह, सुदामडीह, चासनाला सहित 27 गांवों को नगर निगम में मिला लिया गया है. इसके कारण इन गांवों के किसानों, रैयतों को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, कृषि ऋण सहित अन्य सरकारी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. उन्होंने सरकार से इन 27 गांवों को नगर निगम से अलग कर फिर से पंचायतों में शामिल करने की मांग की. इसे भी पढ़ें – राज्य">https://lagatar.in/the-target-of-giving-corona-vaccine-to-15-94-lakh-children-of-12-to-14-years-in-the-state-only-8-63-have-been-vaccinated/">राज्यमें 12 से 14 साल के 15.94 लाख बच्चों को कोरोना टीका देने का लक्ष्य, मात्र 8.63% को लगा है टीका [wpse_comments_template]

Leave a Comment