Dhanbad : कोयलांचल नागरिक मंच ने गुरुवार को धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड स्थित विवाह भवन में अभिनंदन व स्वागत समारोह का आयोजन किया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय शरीक हुए. मंच के सदस्यों ने अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया. सरयू राय ने लेढीडूमर व दरीदा मौजा में जमीन पर हुए अवैध कब्जा की चर्चा की. कहा कि धनबाद के लोगों से जो वादा किया है, उसे पूरा करूंगा. सभी पीड़ितों को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि धनबाद कोयलांचयल की समस्याओं को वह विधानसभा में उठाते रहेंगे.
सरयू राय ने जिले में बढ़ती समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि चाहे वह आउटसोर्सिंग का मामला हो, माइंस में लोडिंग-अनलोडिंग का विवाद हो या जमीन जबरन घेरने का, वे सभी मुद्दों को सदन में उठाते रहेंगे. हिलटॉप आउटसोर्सिंग के मामले पर उन्होंने कहा कि इसके पीछे जो लोग हैं उनकी पहचान होनी चाहिए और सरकार को इस मामले में लीपापोती से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें : अबुआ">https://lagatar.in/abua-budget-workshop-finance-minister-said-jharkhand-governments-upcoming-budget-will-bring-happiness-on-peoples-faces/">अबुआ
बजट कार्यशाला : वित्त मंत्री ने कहा, लोगों के चेहरों पर खुशहाली लाने वाला होगा झारखंड सरकार का बजट
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment