Search

विधानसभा पटल पर रामनवमी की आवाज करेंगे बुलंद : बाबूलाल मरांडी

Hazaribagh : हजारीबाग शहर के विश्वविख्यात रामनवमी पर्व को लेकर हर राम भक्तों के मन में एक ही सवाल घूम रहा है और यह सवाल स्थानीय जिला प्रशासन एवं झारखंड सरकार से है कि कब डीजे बजाने की अनुमति मिलेगी. इसी उद्देश्य से शनिवार की देर शाम झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी एवं कोडरमा के पूर्व सांसद रवींद्र राय का आगमन हजारीबाग में हुआ. यहां उनसे श्री चैत्र रामनवमी सांस्कृतिक सेवा समिति के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ने औपचारिक मुलाकात की. उन्होंने नेताओं से रामनवमी को लेकर विस्तार से चर्चा की. अजमेरा ने पांच हजार से भी अधिक राम भक्तों पर हुए केस, डीजे पर प्रतिबंध एवं धारा 144 सहित रामनवमी से जुड़ी कई बातों की जानकारी उन्हें दी. इसे भी पढ़ें : गावां">https://lagatar.in/tisri-the-case-of-the-death-of-two-brick-kiln-workers-caught-fire-the-villagers-blocked-the-road/">गावां

: ईंट भट्ठे के दो मजदूरों की मौत का मामला पकड़ा तूल, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
इस पर बाबूलाल मरांडी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि 20 मार्च को विधानसभा पटल पर रामनवमी की आवाज को बुलंद करेंगे. साथ ही हजारीबाग के राम भक्तों को हर संभव मदद करने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि राम भक्तों का उत्साह किसी भी सूरत में कम नहीं होने देंगे. वहीं कोडरमा के पूर्व सांसद रवींद्र राय ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में धूमधाम से रामनवमी पर्व संपन्न किया जा रहा है. परंतु रामनवमी को लेकर हजारीबाग के राम भक्त खुश नजर नहीं आ रहे हैं. झारखंड सरकार से उनका विनम्र आग्रह होगा कि राम भक्तों की बात सुनें और रामनवमी ऐतिहासिक रूप से संपन्न कराने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cousin-had-conspired-to-kill-deepak-sent-four-shooters-from-ara/">जमशेदपुर

: फुफेरे भाई ने रची थी दीपक की हत्या की साजिश, आरा से भेजे थे चार शूटर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp