धनबाद : आम जनता अब अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन के भरोसे नहीं रहने वाली है. गया पुल चौड़ीकरण और फ्लाईओवर बनाने की मांग को लेकर बिना किसी राजनीतिक बैनर तले पिछले दो-तीन महीने तक आम लोगों ने ट्विटर पर अभियान छेड़ा. दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर हस्ताक्षर अभियान तक चलाया. इसके बाद भी गया पुल पर जाम की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. लिहाजा अब आम लोगों ने मैं हूं धनबाद के बैनर तले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पोस्टकार्ड भेजकर अपनी समस्या से अवगत कराने का बीड़ा उठाया है. पोस्टकार्ड अभियान शुरू हो चुका है. अभियान का नेतृत्व कर रहीं पूजा रत्नाकर ने बताया कि अगले 15 दिन तक पांच हजार पोस्टकार्ड भेजने का लक्ष्य है. यह संख्या बढ़ भी सकती है. पोस्टकार्ड 30 नवंबर तक जमा किया जाएगा. एक दिसंबर को प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए सारे पोस्टकार्ड को डिस्पैच कर दिया जाएगा. पूजा रत्नाकर ने अपने पोस्टकार्ड में लिखा है कि गया पुल के पास प्रतिदिन लगने वाले जाम से धनबाद की जनता त्रस्त है. प्रतिदिन विद्यालय की बस, एंबुलेंस, और अन्य गाड़ियां जाम में फंसती हैं. गया पुल की जर्जर हालत को देखते हुए पुल का चौड़ीकरण तथा फ्लाईओवर का निर्माण जरूरी है. प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है. हर वर्ष पुल के नीचे दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ती जा रही है. ब्रिज की टेस्टिंग के नाम पर आम जनों को छला जा रहा है. आम जनता जीवन और मौत से हर रोज लड़ रही है. हम सभी की अंतिम उम्मीद आप से ही है. आशा ही नहीं विश्वास भी है कि आप हमारी समस्या का निदान करेंगे. पूर्ण विश्वास है कि आप हम सभी की परेशानी अवश्य समझेंगे. यह भी पढ़ें : 15">https://lagatar.in/salukchapada-sub-health-center-got-a-doctor-after-15-years/">15
साल बाद सालुकचपड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र को मिला डॉक्टर [wpse_comments_template]
फ्लाईओवर बनाने के लिए प्रधानमंत्री को भेजेंगे पोस्टकार्ड

Leave a Comment