घुसपैठ मामलाः बांग्लादेशी नागरिक रोनी मंडल की जमानत याचिका पर 27 फरवरी को सुनवाई
हेरिटेज भवन को ध्वस्त करने का क्या औचित्य?
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री से लेकर अनेक मुख्यमंत्रियों ने जिस भवन में निवास किया, उसे भवन निर्माण प्रमंडल - 1 ने टेंडर निकालकर जमींदोज कर दिया. यह ऐतिहासिक धरोहर थी, जिसे ध्वस्त करने का क्या औचित्य था?हनुमान मंदिर की भव्यता पर आंच न आए
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास के परिसर में स्थित हनुमान मंदिर के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी. हनुमान मंदिर की भव्यता पर जरा सी भी आंच नहीं आनी चाहिए. सरकार को यह बात सुनिश्चित करनी चाहिए, क्योंकि यह सनातनियों के आस्था से जुड़ा प्रश्न है. इसे भी पढ़ें -बांग्लादेशी">https://lagatar.in/bangladeshi-infiltration-case-hearing-on-bail-plea-of-bangladeshi-citizen-ronnie-mandal-on-february-27/">बांग्लादेशीघुसपैठ मामलाः बांग्लादेशी नागरिक रोनी मंडल की जमानत याचिका पर 27 फरवरी को सुनवाई
Leave a Comment