Ranchi: राज्य में मंगलवार को मौसम अनुकूल रहने का पूर्वनुमान है. पिछले दिन की तुलना में तापमान में मामुली वृद्धि हो सकती है. अधिकांश जिलों में दिन के दौरान आसमान साफ रहेगा. राजधानी और आसपास के जिलों में दिन के दौरान हल्के बादल रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-university-teachers-are-in-a-state-of-disarray-contracted-teachers-did-not-get-salary-for-two-and-a-half-years-guest-teachers-of-second-shift/78510/">रांची
यूनिवर्सिटी के शिक्षकों का हाल बेहाल, अनुबंधित शिक्षकों को सवा साल तो द्वितीय पाली के अतिथि शिक्षकों को दो साल से नहीं मिला वेतन
इससे उमस की गर्मी का अहसास हो सकता है. अधिकांश जिलों के तापमान 35.0 से 37.0 डिग्री के करीब रहेंगे. जबकि पलामू और धनबाद का तापमान सबसे अधिक 37.0 डिग्री हो सकती है. पलामू में न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री के करीब रहेगा. इससे यहां उमस ज्यादा रहेगी.
विभिन्न शहरों में मंगलवार को संभावित तापमान (डिग्री में)
शहर अधिकतम न्यूनतम
रांची 35.0 24.0
बोकारो 35.0 25.0
पलामू 37.0 26.0
दुमका 35.0 25.0
जमशेदपुर 36.0 25.0
देवघर 34.0 24.0
गिरिडीह 35.0 24.0
धनबाद 37.0 25.0
हजारीबाग 35.0 24.0
रामगढ़ 36.0 23.0
कोडरमा 36.0 26.0
इसेभीपढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-claimed-5000-billion-fraud-was-committed-from-banks-in-seven-years/78623/">कांग्रेस
ने दावा किया, सात साल में बैंकों से हुई 5000 अरब की ठगी, RBI की रिपोर्ट का हवाला दिया, मोदी सरकार पर हल्ला बोला
[wpse_comments_template]