Medininagar: विधायक प्रत्याशी जागृति दुबे ने विश्रामपुर मझिआव विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. जागृति दुबे ने कहा कि महिलाओं को हक अधिकार दिलाएंगे. कहा कि उनके साथ छल नहीं होने देंगे. भ्रष्टाचार पर रोक लगाएंगे. कहा कि विधायक बनने के बाद सभी प्रखंड में जनता दरबार लगाकर जनता की समस्या का होगा निपटारा. इस दौरान दुबे ने किसानों की सिंचाई की समस्या दूर करने की बात कही. युवाओं को रोजगार भी देने की बात कही.
झारखंड युवा विकास पार्टी के केंद्रीय सुप्रीमो शह वरिष्ठ समाजसेवी रजनीश रंजन दुबे उर्फ विकास दुबे ने बताया कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में जागृति दुबे को विधायक बनने के बाद विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र का होगा पूर्ण विकास. उन्होंने लोगों से ईवीएम में 11 नंबर पर डीजल पंप छाप पर बटन दबाकर जिताने की अपील की. मौके पर विश्वनाथ पासवान, अंजर खान, सोनू राम, अजय विश्वकर्मा, नागेंद्र भैया, मुमताज खान, असगर अली, सोहन सिंह, राजू सिंह, मुकेश रजक व अजीत रजक सहित कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – झारखंड प्रशासनिक सेवा के 953 अफसरों की सीनियरिटी लिस्ट जारी
Leave a Reply