हजारीबाग प्रमंडल का डाक कर्मचारी संघ अधिवेशन Ramgarh : चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सोंढ़ स्थित मोटल राजलक्ष्मी में रविवार को भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ, हजारीबाग प्रमंडल का प्रथम द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, विशिष्ट अतिथि प्रमंडलीय सचिव रामेश्वर गोप, प्रमंडलीय अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ धनपति पॉल और सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
डाक संघ के अधिकारियों ने सांसद को मांग पत्र सौंपा
इस दौरान, डाक संघ के अधिकारियों ने सांसद को अपनी समस्याओं के बारे में बताया और एक मांग पत्र सौंपा. सांसद ने आश्वासन दिया कि डाक कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए वे हर संभव कोशिश करेंगे और अगर जरूरत पड़ी, तो वे यह मुद्दा लोकसभा में भी उठायेंगे. कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं अधिकारी
अधिवेशन में वक्ताओं ने कहा कि महंगाई को देखते हुए विभागीय कर्मचारियों की तरह ग्रामीण डाक सेवकों को भी वेतन का दस फीसदी आवास भत्ता मिलनी चाहिए. संचार मंत्री ने कर्मचारियों के वेतन में पांच गुणा वृद्धि की घोषणा की है, लेकिन लेकिन डाक विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया. डाक विभाग ने अफसरशाही व तानाशाही अपनाते हुए कमलेश चंद्रा कमेटी की रिपोर्ट को रद्दी में डाल दिया. अधिवेशन में कहा गया कि डाक सेवक कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों शोषण भी किया जा रहा है. रामगढ़ जिला संघ का हुआ चुनाव
इसके बाद, चुनाव पर्यवेक्षकों (पवन कुमार व प्रलयंकर) की देखरेख में रामगढ़ जिला संघ का चुनाव हुआ और वर्ष 2025-27 के लिए नये पदाधिकारियों का चयन किया गया. जिसमें मंडलीय अध्यक्ष संजय कुमार महतो उर्फ संदीप भारती, उपाध्यक्ष नारायण कुमार, धर्मेंद्र कुमार भक्तियां, नरेश प्रसाद, मंडलीय सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह, सह सचिव कुलदीप कुमार महतो, सुनीता देवी, सुधीर कुमार, संगठन सचिव भीम राम, दिलसाद अहमद, स्नेहा सोनल, महेश ठाकुर, नरेश तिवारी, कोषाध्यक्ष किशोर राम, सह कोषाध्यक्ष पूनम यादव, अंकेक्षण विजय गोप के अलावे प्रकाश कुमार महतो, प्रशांत साहू, इम्तियाज अहमद, कुंदन प्रसाद, गुप्तेश्वर यादव, पप्पू कुमार, बालेश्वर ठाकुर, योगेंद्र कुमार महतो सहित कई को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया. ये रहे मौजूद
इससे पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार व सचिव शैलेन्द्र सिंह ने अतिथियों को बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जयहिंद कुमार अरुण व संचालन छोटेलाल मेहता ने की. मौके पर बीएमएस यूनियन हजरीबाग के संयोजक सर्वेश कुमार, दिलीप कुमार, सुबोध चौधरी, पप्पू कुमार, अवधेश कुमार, नारायण महतो, मकुंद महतो, मानसी भट्टाचार्जी, वर्षा मुंडा, चिंता देवी, सीमा कुमारी, संजू कुमारी, सीमा कुमारी, प्रकाश कुमार सहित कई मौजूद रहे.
Leave a Comment