Search

हम सभी क्षेत्र में ओबीसी एकता को मजबूत करेंगेः ब्रह्मदेव

Medininagar: बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज है. वहीं कई पार्टी के कई प्रमुख सदस्य अब ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष और विधायक प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद के साथ शामिल हो रहे हैं. इन नेताओं में अंगद राम, पप्पु विश्वकर्मा, राजेश बैठा, विकास कुमार, सचिन कुमार, चन्दन कुमार, रौशन कुमार, शैलेश कुमार और चंदू कुमार जैसे नाम शामिल हैं. यह सामूहिक कदम क्षेत्र में बदलाव और सामाजिक न्याय की आवश्यकता पर आधारित बताया जा रहा है. अपने संबोधन में ब्रह्मदेव ने कहा कि यह समर्थन उन्हें क्षेत्र की जनता की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और भी मजबूती देगा. कहा कि हम सभी क्षेत्र में ओबीसी एकता को मजबूत करेंगे. इन नेताओं का भाजपा से हटकर ओबीसी एकता अधिकार मंच में शामिल होना विधानसभा चुनाव में एक नई दिशा का संकेत माना जा रहा है. अब सभी नेता मिलकर बिश्रामपुर क्षेत्र में ओबीसी एकता और अधिकारों के मुद्दों को लेकर जन-जन तक पहुंच बनाने का कार्य करेंगे. इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-dgp-rashmi-shukla-gets-punished-ec-transfers-her-on-congress-complaint/">महाराष्ट्र

 : डीजीपी रश्मि शुक्ला पर गाज गिरी, कांग्रेस की शिकायत पर EC ने ट्रांसफर कर दिया
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp