Search

प्रदेश में संगठन का विस्तार कर पार्टी को मजबूत करेंगे - गीता कोड़ा

Tamar: तमाड़ के रायडीह में नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का अभिनंदन किया गया. गणमान्य लोगों ने पारंपरिक तरीके से ढोल नगाड़े के साथ बुके देकर दोनों का स्वागत किया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=ytBhKhgo9sE

अभिनंदन समारोह में गीता कोड़ा ने कहा कि पार्टी ने उसपर भरोसा करते हुए जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरा करेंगे. प्रदेश में संगठन का विस्तार करते हुए संगठन को मजबूत करेंगे. कहा कि पहले इसी रांची टाटा मार्ग से आवागमन करते रहे हैं. जो काफी जर्जर अवस्था में था. इस मामले पर विधानसभा में आवाज उठाते रहे. इसी का परिणाम है ति सड़क फोर लेन बन गया है. इसी तरह तमाड़ की हर समस्या के लिए अब बड़ी जिम्मेदारी मिली है. सांसद होने के नाते समस्याओं को पटल पर रखते हुए उसके निराकरण के लिए प्रयास करते रहेंगे. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/candidates-of-tata-steel-trade-apprentice-dont-forget-to-give-demo-test-between-31st-august-to-5th-september/">टाटा

स्टील ट्रेड अप्रेंटिस के अभ्यर्थी 31 अगस्त से 5 सितंबर के बीच डेमो टेस्ट देना ना भूलें

उन्हें यहां की समस्याओं की जानकारी है

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि तमाड़ विधानसभा से उनका पुराना नाता रहा है. जब मुख्यमंत्री थे तो उस समय भी तमाड़ का कई बार दौरा कर चुके हैं. यहां की समस्याओं की जानकारी उन्हें है. पंचपरगना के नाम से जाना जाने वाला तमाड़ विधानसभा क्षेत्र विभिन्न भाषा और संस्कृति से मशहूर है. यहां का जनजीवन कृषि आधारित है और किसानों के लिए केसीसी और सिंचाई के साथ-साथ बाजार मुहैया कराना होगा. इसके लिए वे झारखंड सरकार से विशेष आग्रह करेंगे ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके. नागरिक अभिनंदन की अगुवाई संजय महतो,  राजेश महतो, अनुप महतो, लक्ष्मीकांत महतो, अनिता देवी, राजनंदन स्वांसी और प्रदीप कांती सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए. इसे भी पढ़ें- भारतीय">https://lagatar.in/bhartiya-jantantra-morcha-ashok-indira-nagar-binod-nand-nagar-rajesh-lal-bhatta-and-akhilesh-babudih-became-the-presidents-of-the-committee/">भारतीय

जनतंत्र मोर्चा : अशोक इंदिरा नगर, बिनोद नंद नगर, राजेश लाल भट्ठा और अखिलेश बाबूडीह समिति के बने अध्यक्ष
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp