का युवक जम्मू-कश्मीर में 6 साल रहा बंधक, संस्था शहीद भगत सिंह की पहल पर हुआ मुक्त
ऑक्शन की प्रक्रिया
ऑक्शन के लिए सभी टीम को बोली लगाने के लिए 5 हजार का कॉइन दिया गया. जिसमें टीम को मिनिमम 16 खिलाड़ियों को लेना था. ये प्रक्रिया लाइव आयोजित की गई थी. ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी बैजू बने, जिन्हें राइडर की टीम ने 2000 कॉईन में अपनी टीम में शामिल किया. वहीं टाइगर्स की टीम ने राजू पर 1780 कॉइन, वॉरियर्स ने सूरज पर 1500 कॉईन की बोली लगायी. विल्स प्रिमियर लीग विल्स क्लब ऑफ कांके की ओर से हर साल आयोजित किया जाता है. जिसमें रांची जिला का कोई भी खिलाड़ी अपना नाम दे सकता है. इस लीग मैच में बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें कोई नहीं जानता है. इस लीग मैच के जरिये नये खिलाड़ियों को मौका मिलता है. विल्स प्रिमियर लीग कराने का मुख्य उद्देश खिलाड़ियों के अंदर छिपी प्रतिभा को सबके सामने लाना है.आयोजनकर्ता
विल्स क्लब के अध्यक्ष वसीम अंसारी,सचिव गुलफाम, संस्थापक इमरान अंसारी, उपाध्यक्ष अफ़रोज अंसारी, खेल प्रबंधख आदिल असलम,कासिफ़,नवाज़िश,साजिद,बिक्की, शकील,रेहान,नेशार अहमद,टीम
विल्स राइडर्स, विल्स फाइटर, विल्स स्टार, विल्स हीरो, विल्स वॉरियर, विल्स लायन, विल्स ब्लास्टर, विल्स टाइगर. इसे भी पढ़ें - कोर्ट">https://lagatar.in/council-members-met-the-governor-regarding-amendment-in-court-fees-got-assurance-of-positive-initiative/">कोर्टफीस में संशोधन को लेकर राज्यपाल से मिले काउंसिल के सदस्य, मिला साकारात्मक पहल का आश्वासन [wpse_comments_template]

Leave a Comment