Hazaribagh : हजारीबाग जिला आउटडोर स्केटिंग अकादमी “मुमकिन है” फाउंडेशन और इसके संचालक अकरम खान के संयुक्त प्रयास से प्रथम ओपन इंटर डिस्ट्रिक्ट स्पीड स्केटिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि उपायुक्त नैंसी सहाय, विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य रूचि कुजूर, जेपी केंद्रीय कारा के अधीक्षक कुमार चंद्रशेखर, डीएसपी चीफ लॉ इंस्ट्राक्टर विजय रंजन, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रोल बाल मनोज यादव, प्रो तन्वीर यूनुस, अनूप राजेश लकड़ा, रोजर नाईट आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें:मुस्लिम मंच ने की 1932 आधारित खतियान की मांग, कमेटी का विस्तार, देखें वीडियो
बांटे गये स्केटिंग, कॉपी और पेन
प्रतियोगिता में अंडर-6 उम्र ग्रुप में रेयांश ग्रोवर, स्नेह किस्कू, अंडर-8 ग्रुप में मयंक कुमार, अंडर-10 उम्र ग्रुप में सिदरा, अंडर-14 ग्रुप में सदाफ खान विजेता रहे. ‘मुमकिन है’ फाउंडेशन के सौजन्य से जरूरतमंद खिलाड़ियों के बीच कॉपी, पेन और स्केटिंग किट बांटे गए. झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य रूचि कुजूर ने अपने संदेश में कहा कि अकरम खान और उनके सहयोगियों के प्रयास से आज स्केटिंग में नया मुकाम हासिल कर रहा है. आज अकादमी के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:क्रिकेट : भारत-इंग्लैंड में खिताबी भिड़ंत, अंडर-19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हौसला बुलंद