Search

टॉरियन वर्ल्ड स्कूल में धीर 2024ः विजेता खिलाड़ी सम्मानित

Ranchi: टॉरियन वर्ल्ड स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल दिवस, धीर 2024 के साथ छात्रों ने खेल भावना को नई ऊंचाई दी. सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया. समापन में लॉन बॉल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रूपा रानी तिर्की शामिल हुई. इस आयोजन में ट्रैक इवेंट्स, फील्ड इवेंट्स और घुड़सवारी जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/6-33.jpg">

class="size-full wp-image-992517 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/6-33.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> खेलों का दायराः 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर दौड़, शॉट पुट, हाई जंप, लॉन्ग जंप और रोमांचक रिले दौड़ ने दिन को यादगार बना दिया. विशेष रूप से, घुड़सवारी गतिविधियों ने आयोजन में एक नया आयाम जोड़ा. प्रतिस्पर्धा और उत्साहः अंडर 12, 13 और 14 श्रेणियों में छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया. माता-पिता, शिक्षक और विशेष अतिथि भी इस उत्सव में शामिल हुए. प्राचार्या शुचि शर्मा ने कहा, धीर 2024 हमारे छात्रों की खेल प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का जश्न है. खेल के माध्यम से हम छात्रों में चरित्र निर्माण और टीम भावना को बढ़ावा देना चाहते हैं. इसे भी पढ़ें – मोहन">https://lagatar.in/jagadguru-rambhadracharya-and-swami-avimukteshwaranand-saraswati-do-not-agree-with-mohan-bhagwats-statement/">मोहन

भागवत के बयान से सहमत नहीं जगद्गुरु रामभद्राचार्य और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp