Jamshedpur : टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज एवं नव सृजन थिएटर के सौजन्य से दो दिवसीय विंटर कैम्प का आयोजन 26 एवं 27 दिसंबर को सीतारामडेरा कम्युनिटी सेंटर में होगा. जिसमें पांच वर्ष के बच्चों से लेकर सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे.
लोगों में छुपी प्रतिभा को निखारने का माध्यम
सृजन थियेटर के भागीरथी प्रधान ने बताया कि लोगों में छुपी प्रतिभा को निखारने का यह एक माध्यम है. जिसमें भाग लेने वाले लोगों को एक्टिंग, डांस एवं मार्शल आर्ट का अभ्यास कराया जाएगा. महिलाएं भी इसमें भाग ले सकती हैं. एक्टिंग की बारीकियां भागीरथी प्रधान एवं प्रिया ठाकुर बताएंगे तथा सिखाएंगे. डांस की बारीकियां शामील सिंह और मार्शल आर्ट्स की बारीकियां चीफ कुमार के द्वारा बताया जाएगा. सहायक के रूप में मनप्रीत जुगराल और विकास दत्ता शामिल रहेंगे.
आनलाइन तथा ऑफलाइन इंट्री की सुविधा उपलब्ध
उन्होंने कहा कि इसके लिए आनलाइन तथा ऑफलाइन इंट्री की सुविधा उपलब्ध दी गई है. इसके लिए अर्बन सर्विसेज की ओर से मोबाइल नंबर 9113799490, 7543954148 जारी किया है, जिसपर संपर्क स्थापित कर प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. कैम्प का उद्घाटन टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज हेड जिरेन टोपनो एवं सीनियर मैनेजर मंजू मिश्रा करेंगी.