Search

झारखंड में सर्दी का सितम जारी: बादल और धुंध का साया भी

Ranchi: राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 14 जनवरी तक हल्के बादल व धुंध छाए रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक, 14 जनवरी को राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे के कोहरे या धुंध बनने के बाद आसमान साफ हो जाएगा. इसके बाद तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा. झारखंड में बादल छाए रहने से रात में कनकनी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन बादल की वजह से दिन के तापमान में गिरावट जारी रह सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जनवरी के बाद मौसम साफ होने की संभावना है. इसे भी पढ़ें -नीतीश">https://lagatar.in/nitish-kumar-laid-the-foundation-stone-of-development-schemes-worth-rs-500-crore-in-samastipur/">नीतीश

ने समस्तीपुर में किया 500 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास

15 से 18 जनवरी तक कोहरा का असर

15 से 18 जनवरी तक के मौसम पूर्वानुमान में सुबह में कोहरे बनने के बाद आसमान में आंशिक बादल बनने की संभावना व्यक्त की गई है. 14, 15 और 16 जनवरी को दोबारा ठंड का प्रकोप बढ़ जाएगा. इन 3 दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी.

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने राजधानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो, खूंटी, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा के साथ अन्य जिलों में कोहरे के अलर्ट के साथ बादल छाए रहने और बारिश होने की आशंका जताई है. इसे भी पढ़ें -स्टीव">https://lagatar.in/steve-jobs-wife-lauren-powell-reached-maha-kumbh-took-a-holy-dip-many-foreign-devotees-arrived/">स्टीव

जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल महाकुंभ पहुंची, आस्था की डुबकी लगाई, कई विदेशी श्रद्धालु पहुंचे, अभिभूत हुए
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp